trendingNow11641834
Hindi News >>आईपीएल
Advertisement

IPL 2023: IPL में किसी फ्रेंचाइजी ने नहीं दिया भाव, अब इस खिलाड़ी ने डेब्यू मैच में ही उड़ा दिया गर्दा

IPL 2023: आईपीएल 2023 का बेहतरीन आगाज हो चुका है. शुरुआती कुछ मुकाबलों में ही बल्ले और गेंद के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली है. इस बीच आईपीएल 2023 के मेगा ऑक्शन में 'अनसोल्ड' गए एक खिलाड़ी ने अपनी बल्लेबाजी से गर्दा उड़ा दिया है. 

IPL 2023: IPL में किसी फ्रेंचाइजी ने नहीं दिया भाव, अब इस खिलाड़ी ने डेब्यू मैच में ही उड़ा दिया गर्दा
Stop
Zee News Desk|Updated: Apr 06, 2023, 06:44 PM IST

Lorcan Tucker hits century on his debut match: आईपीएल 2023 में बल्लेबाजों और गेंदबाजों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. इस बीच एक खिलाड़ी ने अपनी बल्लेबाजी से सबको अचंभे में डाल दिया है. इस खिलाड़ी को आईपीएल 2023 के हुए ऑक्शन में किसी भी फ्रेंचाइजी ने भाव नहीं दिया था. अब डेब्यू मैच में ही इस बल्लेबाज ने अपने बल्ले से धमक से सबको जवाब दे दिया है. 

डेब्यू मैच में जमकर बोला बल्ला 

आईपीएल 2023 की नीलामी में नहीं बिकने वाले आयरलैंड के युवा बल्लेबाज लॉरकन टकर ने अपनी काबिलियत दिखा दी है. टकर ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे इकलौते टेस्ट मैच में डेब्यू करते ही जबरदस्त शतक ठोक डाला. उन्होंने मैच की दूसरी पारी में बेहतरीन शॉट्स खेलते हुए 108 रनों की पारी खेली. उनकी इस पारी में 14 चौके और एक छक्का शामिल था. बता दें, कि टकर को आईपीएल में 50 लाख के बेस प्राइस पर भी किसी फ्रेंचाइजी ने भाव नहीं दिया था. 

वर्ल्ड कप में किया था बेहतरीन प्रदर्शन 

आयरलैंड के इस युवा बल्लेबाज ने हाल ही में खत्म हुए टी20 वर्ल्ड कप में भी अपने बल्ले से जबरदस्त पारियां खेली थीं. टकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 71 रनों की धुआंधार पारी खेली थी. इस वर्ल्ड कप में उनके बल्ले से अच्छे खासे रन निकले थे. लॉरकन टकर ने 200 से भी ज्यादा रन बनाए थे. बावजूद इसके उनको आईपीएल में किसी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा था. 

आयरलैंड ने बनाई बढ़त 

मीरपुर में खेले जा रहे इकलौते टेस्ट मैच में आयरलैंड की टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ 131 रनों की अच्छी बढ़त बना ली है. इस मैच में लॉरकन टकर ने बेहतरीन 108 रनों की पारी खेलकर टीम को बढ़त दिलाने में मदद की. एक समय पर आयरलैंड के 51 रन के स्कोर पर 5 विकेट गिर चुके थे. दिन खत्म होने तक टीम का स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर 286 रन रहा. इससे पहले आयरलैंड ने पहली पारी में 214 रन बनाए थे जबकि बांग्लादेश टीम पहली पारी में 369 पर ऑलआउट हो गई थी.

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Read More
{}{}