trendingNow11872277
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

Davis Cup: मौसम के चलते बदला गया भारतीय टीम के मैच का समय, अब इतने बजे से खेला जाएगा मुकाबला

Davis Cup 2023: डेविस कप में मोरक्को के खिलाफ रोहन बोपन्ना, सुमित नागल और युकी भांबरी जैसे स्टार खिलाड़ी भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे. इस मैच का समय भी बदल दिया गया है.

Davis Cup: मौसम के चलते बदला गया भारतीय टीम के मैच का समय, अब इतने बजे से खेला जाएगा मुकाबला
Stop
Mohid Khan|Updated: Sep 15, 2023, 09:44 AM IST

Davis Cup Match Timings Revised: मोरक्को के खिलाफ लखनऊ में शनिवार को शुरू हो रहे डेविस कप वर्ल्ड ग्रुप-दो प्लेऑफ मुकाबले में स्टार खिलाड़ी रोहन बोपन्ना, सुमित नागल और युकी भांबरी भारतीय अभियान की अगुवाई करेंगे. भारतीय डेविस कप टीम के गैर खिलाड़ी कप्तान रोहित राजपाल ने इस मुकाबले के लिए अपनी पांच सदस्यीय टीम का ऐलान किया. यह मुकाबला शनिवार और रविवार को खेला जाएगा. भारतीय टीम का खुलासा करते हुए राजपाल ने कहा कि इसमें दिग्गज रोहन बोपन्ना के अलावा सुमित नागल, युकी भांबरी, शशिकुमार मुकुंद और दिग्विजय प्रताप सिंह को शामिल किया गया है.

मौसम के चलते बदला गया मैच का समय

लखनऊ में जबरदस्त उमस भरी गर्मी के मद्देनजर राजपाल ने यह भी घोषणा की कि खिलाड़ियों और फैंस की सुविधा के लिए मैच का समय बदल दिया गया है. उन्होंने कहा, 'उमस भरे मौसम के कारण मुकाबलों को शनिवार को दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक और रविवार को सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक पुनर्निर्धारित किया गया है.'

भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की कार्यकारी समिति के सदस्य राजपाल ने आगे कहा, 'मोरक्को की तरफ से किए गए अनुरोध पर रेफरी के साथ चर्चा के बाद हमने मैच का समय बदलने का फैसला किया. यह टेनिस की बेहतर गुणवत्ता के लिए किया गया हैय जरूरत पड़ने पर हम फ्लड लाइट में भी खेलने के लिए भी तैयार हैं.'

23 साल बाद उत्तर प्रदेश में खेला जाएगा ये टूर्नामेंट

राजपाल ने कहा कि डेविस कप 23 साल बाद उत्तर प्रदेश में लौट रहा है और युवाओं और प्रशंसकों के लिए इस अवसर का लाभ उठाने का समय आ गया है. उन्होंने कहा, 'यह रोहन बोपन्ना का आखिरी डेविस कप टाई है, इसलिए उन्हें खेलते हुए देखने का शानदार मौका होगा. जूनियर और इस खेल में आने की इच्छा रखने वाले खिलाड़ियों के लिए बॉल बॉय या वालंटियर बनने का यह एक अच्छा अवसर है.'

मोरक्को की टीम का भी ऐलान

इस बीच, मोरक्को के कोच मेहदी ताहिरी ने भी अपनी टीम की घोषणा कर दी. टीम में इलियट बेंचेट्रिट, यासिन डिलीमी, एडम माउंडिर, वालिद अहौदा और यूनुस लालामी लारौसी शामिल हैं. मेहदी ने कहा, 'डेविस कप में आप रैंकिंग नहीं देखते हैं. कागज पर भारत का दावा मजबूत है और उसके पास बेहतर रैंकिंग वाले खिलाड़ी हैं. लेकिन मैच कोर्ट पर खेले जाएंगे और हमें लड़ना होगा. हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं. हम अपने देश को जीत दिलाने के लिए लड़ेंगे.' डेविस कप मुकाबलों के मैचों का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और दूरदर्शन स्पोर्ट्स पर किया जाएगा.

 

Read More
{}{}