trendingNow11226772
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

Team India: टीम इंडिया से हमेशा के लिए इस खिलाड़ी का कटा पत्ता, कहा- अब मेरा सलेक्शन नहीं होगा

Team India: टीम इंडिया के एक दिग्गज खिलाड़ी ने हाल ही में एक बड़ा बयान दिया है. इस खिलाड़ी का मानना है कि अब उनका सेलेक्शन टीम इंडिया में कभी भी नहीं होगा. 

Photo (BCCI)
Stop
Zee News Desk|Updated: Jun 20, 2022, 05:53 PM IST

Team India: टीम इंडिया में इस समय युवा खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिल रहा है. पिछले कुछ समय में कई युवा खिलाड़ियों ने टीम में जगह बनाई है जिसके चलते कुछ सीनियर खिलाड़ियों की छुट्टी भी हुई है. टीम इंडिया के एक 37 साल के खिलाड़ी ने हाल ही में एक बड़ा बयान दिया है, इस खिलाड़ी का कहना है कि उनका सलेक्शन अब टीम इंडिया के लिए कभी नहीं होगा.

इस खिलाड़ी ने दिया ये बड़ा बयान

टीम इंडिया के एक सीनियर खिलाड़ी को लगातार टीम के स्क्वाड से बाहर रखा जा रहा है, इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद भी छोड़ दी है. ये खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) हैं. साहा ने हाल ही में एक बड़ा बयान दिया है और कहा है कि उन्हें फिर से भारत के लिए अब नहीं चुना जाएगा. 

IPL 2022 में किया अच्छा प्रदर्शन

ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं, उनकी जगह श्रीकर भगत को रिजर्व विकेटकीपर के तौर पर जगह दी जाने लगी है. ऋद्धिमान साहा ने स्पोर्ट्स तक को दिए इंटरव्यू में कहा, 'ऐसा मत सोचो कि मुझे अब टीम इंडिया के लिए चुना जाएगा. कोच और मुख्य चयनकर्ताओं ने मुझे पहले ही सूचित कर दिया था की अब टीम में मेरी जगह नहीं है.'

ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) ने आगे कहा, 'अगर सेलेक्टर्स मुझे चुनना चाहते तो मैं अपने आईपीएल प्रदर्शन के आधार पर इंग्लैंड दौरे का हिस्सा बन सकता था. उनकी ओर से यह एक स्पष्ट निर्णय है , लेकिन मुझे सिर्फ क्रिकेट खेलने की चिंता है. जब तक मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं, मैं क्रिकेट खेलना जारी रखूंगा.'

Read More
{}{}