trendingNow12398350
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

दुनिया का वो खूंखार बल्लेबाज जो कभी आउट ऑफ फॉर्म नहीं रहा, बॉलर्स में मचा दिया था 'आतंक'

दुनिया में बहुत कम ही ऐसे बल्लेबाज रहे हैं, जो अपने पूरे इंटरनेशनल करियर में कभी आउट ऑफ फॉर्म नहीं रहे. आज हम एक ऐसे ही बल्लेबाज के बारे में बता रहे हैं, जिसने अपनी खूंखार बैटिंग से गेंदबाजों में खौफ पैदा कर दिया था.

दुनिया का वो खूंखार बल्लेबाज जो कभी आउट ऑफ फॉर्म नहीं रहा, बॉलर्स में मचा दिया था 'आतंक'
Stop
Shivam Upadhyay|Updated: Aug 24, 2024, 06:46 PM IST

दुनिया में बहुत कम ही ऐसे बल्लेबाज रहे हैं, जो अपने पूरे इंटरनेशनल करियर में कभी आउट ऑफ फॉर्म नहीं रहे. आज हम एक ऐसे ही बल्लेबाज के बारे में बता रहे हैं, जिसने अपनी खूंखार बैटिंग से गेंदबाजों में खौफ पैदा कर दिया था. इस दिग्गज के नाम है डॉन ब्रैडमैन. ऑस्ट्रेलिया का यह दिग्गज क्रिकेटर विश्व के सर्वकालिक महान बल्लेबाजों में शुमार है. ब्रैडमैन ने 20 साल लंबे अपने करियर में गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई. उनके नाम कई ऐसे रिकॉर्ड दर्ज हैं, जो अब तक कोई भी तोड़ने में कामयाब नहीं हुआ है. कुछ तो ऐसे रिकॉर्ड भी हैं, जिनका टूटना असंभव सा लगता है.

विश्व क्रिकेट में बजा ब्रैडमैन का डंका

ऑस्ट्रलिया के महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन ने इंग्लैंड के खिलाफ नवंबर 1928 में डेब्यू किया. इस दिग्गज ने अपने करियर में सिर्फ रेड बॉल फॉर्मेट ही खेला. 20 साल लंबे अपने करियर में ब्रैडमैन के बल्ले से कई ऐसी पारियां देखने को मिलीं, जिसने फैंस को हैरत में डाल दिया. डेब्यू करते ही ब्रैडमैन ने विश्व क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ी, जब इस दिग्गज ने दूसरे ही टेस्ट में  पहले अर्धशतक और फिर शतक ठोक दिया. यह उनकी शुरुआत थी. इसके बाद वह रन बनाते ही चले गए और दुनिया के महान बल्लेबाज कहलाए.

नहीं रहे आउट ऑफ फॉर्म

भले ही ब्रैडमैन अपने इंटेरनशनल करियर के आखिरी मैच में खाता नहीं खोल पाए, लेकिन इस दिग्गज ने जो रनों का अंबार लगाया, उससे दुनिया वाकिफ है. आंकड़े गवाही देते हैं कि अपने समय के वह कितने महान बल्लेबाज रहे. अपने खेले 52 टेस्ट मैचों में ब्रैडमैन के बल्ले से 29 बार शतक देखने को मिले, जिसमें 12 डबल सेंचुरी और 2 ट्रिपल सेंचुरी भी शामिल है. उनके नाम 6996 रन दर्ज हैं. ब्रैडमैन के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा औसत से बल्लेबाजी करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. उन्होंने 99.94 की बेहद उम्दा औसत से इंटरनेशनल क्रिकेट में बल्ला चलाया. यह आंकड़े उनके पूरे करियर के दौरान शानदार फॉर्म की भी गवाही दे रहे हैं.

नाम हैं कई धांसू रिकॉर्ड्स

ब्रैडमैन इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा औसत से बल्लेबाजी करने वाले बल्लेबाज हैं. उनका यह रिकॉर्ड शायद ही कभी कोई तोड़ पाए. इसके अलावा ब्रैडमैन के नाम 12 टेस्ट दोहरे शतक ठोकने के भी वर्ल्ड रिकॉर्ड है. इस रिकॉर्ड को टूटने में भी सालों लग सकते हैं. ब्रैडमैन दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं, जिन्होंने टेस्ट मैचों में दो बार तिहरे शतक ठोके. मैचों और पारियों के हिसाब से आज भी वह टेस्ट में सबसे ज्यादा 2 तिहरे शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं, क्योंकि कोई भी दूसरा बल्लेबाज 2 से ज्यादा बार यह कमाल नहीं कर पाया है.

इन रिकॉर्ड्स पर भी कब्जा

ब्रैडमैन के कुछ अन्य रिकॉर्ड्स की बात करें तो उनमें एक टेस्ट सीरीज में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने का कीर्तिमान उनके नाम है. उन्होंने 1936-37 में हुई एशेज सीरीज के 5 मैचों में 810 रन बनाए थे. उस समय वह ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी भी कर रहे थे. इतना ही नहीं इस दिग्गज एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा 974 रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया हुआ है. इसके अलावा ब्रैडमैन टेस्ट में सबसे तेज 6000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज भी हैं. उन्होंने सिर्फ 68 पारियां खेलकर यह उपलब्धि हासिल की. ब्रैडमैन के नाम लगातार सबसे ज्यादा 6 मैचों में शतक ठोकने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है.  

Read More
{}{}