trendingNow11797374
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

Cricket Record: एशिया कप से पहले इस खिलाड़ी ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, 146 साल के क्रिकेट इतिहास में कभी नहीं हुआ ऐसा कमाल

World Record: क्रिकेट मैदान पर आज तक कई रिकॉर्ड बने और टूटे. कुछ तो ऐसे भी कीर्तिमान हैं, जिन्हें तोड़ पाना लगभग नामुमकिन हैं. ऐसा ही एक रिकॉर्ड बुधवार को बना, जब एक खिलाड़ी ने अपने बल्ले के दम पर 146 साल का क्रिकेट इतिहास ही बदल दिया.

Cricket Record: एशिया कप से पहले इस खिलाड़ी ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, 146 साल के क्रिकेट इतिहास में कभी नहीं हुआ ऐसा कमाल
Stop
Tarun Vats|Updated: Jul 26, 2023, 06:52 PM IST

PAK vs SL 2nd Test, Saud Shakeel Record: क्रिकेट मैदान पर आज तक कई कीर्तिमान बने और टूटे. कुछ तो ऐसे भी रिकॉर्ड्स हैं, जिन्हें तोड़ पाना लगभग असंभव है. ऐसा ही एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बुधवार को बना, जब एक पाकिस्तानी प्लेयर ने अपने बल्ले के दम पर 146 साल का क्रिकेट इतिहास ही बदल डाला. 

दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान मजबूत

श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच कोलंबो में सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में तीसरे दिन पाकिस्तान के खिलाड़ी सऊद शकील (Saud Shakeel) ने अपने बल्ले के दम पर इतिहास बना दिया. उन्होंने इस मैच में 110 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 57 रनों की बेहतरीन पारी खेली. पाकिस्तान ने तीसरे दिन स्टंप्स तक 5 विकेट पर 563 रन बनाए हैं और उसके पास अब 397 रन की बढ़त हो गई है. ओपनर अब्दुल्ला शफीक ने दोहरा शतक जमाया. उन्होंने 326 गेंदों पर 19 चौके और 4 छक्के जड़े.

PAK प्लेयर ने रचा इतिहास

सीरीज के इस दूसरे टेस्ट मैच में सऊद शकील ने अर्धशतक जड़ दिया. इसी के साथ एक विश्व रिकॉर्ड उनके नाम हो गया. वह अब टेस्ट क्रिकेट इतिहास में शुरुआती 7 टेस्ट मैचों में लगातार अर्धशतक लगाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं. उनसे पहले तक कोई भी बल्लेबाज ये कमाल नहीं कर पाया. 27 साल के सऊद शकील ने अपने टेस्ट करियर के शुरुआती सभी सात टेस्ट मैचों में 50 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाया है.

सलमान ने भी जड़ा शतक

इस मैच में अब्दुल्ला शफीक के दोहरे शतक के अलावा आगा सलमान ने भी शतक जमाया. वह तीसरे दिन 132 रन बनाकर नाबाद लौटे. सलमान ने अभी तक 148 गेंदों पर 15 चौके और एक छक्का जड़ा है. पहली पारी में श्रीलंकाई टीम सिर्फ 166 रन पर ऑलआउट हो गई थी. बारिश के कारण दूसरे दिन सिर्फ 10 ओवर का ही खेल हो पाया था.

Read More
{}{}