trendingNow11944535
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

World Cup: वर्ल्ड कप में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी का इस्तीफा, टीम भी हुई बाहर

World Cup: भारत की मेजबानी में फिलहाल वनडे विश्व कप (ODI World Cup-2023) खेला जा रहा है. इस आईसीसी टूर्नामेंट में एक टीम ने बेहद खराब प्रदर्शन किया, जो अब सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई. इस बीच टीम के अधिकारी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया.

World Cup: वर्ल्ड कप में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी का इस्तीफा, टीम भी हुई बाहर
Stop
Tarun Vats|Updated: Nov 04, 2023, 05:08 PM IST

Sri Lanka in World Cup-2023 : भारत की मेजबानी में फिलहाल वनडे विश्व कप (ODI World Cup-2023) खेला जा रहा है. पूर्व चैंपियन भारत ने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया. इस आईसीसी टूर्नामेंट में एक टीम ने बेहद खराब प्रदर्शन किया, जो अब सेमीफाइनल की रेस से भी बाहर है. इस बीच क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया.

बोर्ड सचिव ने दिया इस्तीफा

श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) के सचिव मोहन डी सिल्वा ने भारत में वनडे विश्व कप (World Cup-2023) में अपनी टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद इस्तीफा दे दिया है. श्रीलंका को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय टीम ने 302 रन के बड़े अंतर से हराया. इसके बाद टीम सेमीफाइनल की दौड़ से लगभग बाहर हो गई है. भारत के खिलाफ श्रीलंका की टीम महज 55 रन पर आउट हो गई थी. भारतीय टीम ने इस तरह विश्व कप इतिहास में रनों के लिहाज से अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की.

मंत्री ने मांगा सामूहिक इस्तीफा

इसके बाद श्रीलंका के खेल मंत्री रोशन रणसिंघे ने एसएलसी प्रशासन के सामूहिक इस्तीफे की मांग की थी. रणसिंघे ने एक बयान में इस हार के लिए चयन समिति और एसएलसी प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया. मोहन डी सिल्वा का इस्तीफा खेल मंत्री के आह्वान के बाद आया. शम्मी सिल्वा के नेतृत्व वाले एसएलसी प्रशासन ने वानखेड़े में हुई हार पर टीम प्रबंधन से जांच रिपोर्ट मांगी है.

7 मैचों में केवल 2 जीत

शम्मी सिल्वा को एससीएल का निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया था. यह श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) में उनका लगातार तीसरा कार्यकाल है. उनका वर्तमान कार्यकाल साल 2025 में समाप्त होगा. श्रीलंका को अपना अगला मैच 6 नवंबर को दिल्ली में बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है. टीम को अब तक सात मैचों में केवल दो जीत मिली हैं. (एजेंसी से इनपुट)

Read More
{}{}