Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

'पूरी टीम को बदल डालो...', भारत से मिली हार पर आगबबूला हुआ यह दिग्गज, 'चाचा' इफ्तिखार की लगा दी क्लास

IND vs PAK Match: वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप स्टेज में भारत ने पाकिस्तान को 6 रन से हरा दिया. लो स्कोरिंग मैच में हार के बाद पाकिस्तानी की टीम के हौसले पस्त हो गए हैं. बाबर आजम और उनके साथी अपने ही देश में घिर गए हैं.

'पूरी टीम को बदल डालो...', भारत से मिली हार पर आगबबूला हुआ यह दिग्गज, 'चाचा' इफ्तिखार की लगा दी क्लास
Stop
Rohit Raj|Updated: Jun 10, 2024, 03:26 PM IST

IND vs PAK Match: वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप स्टेज में भारत ने पाकिस्तान को 6 रन से हरा दिया. लो स्कोरिंग मैच में हार के बाद पाकिस्तानी की टीम के हौसले पस्त हो गए हैं. बाबर आजम और उनके साथी अपने ही देश में घिर गए हैं. पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ियों ने टीम की आलोचना शुरू कर दी है. भारत से मिले 120 रन के टारगेट का पीछा करते हुए पाकिस्तानी टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 113 रन ही बना सकी. उसे टूर्नामेंट में लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा. इससे पहले अमेरिका ने हराया था.

सुपर-8 की राह हुई कठिन

भारत के खिलाफ मिली हार के बाद पाकिस्तान की टीम ग्रुप ए में चौथे स्थान पर है. भारत 4 पॉइंट्स के साथ अंक तालिका में टॉप पर है. अमेरिका दूसरे और कनाडा तीसरे नंबर पर है. आयरलैंड सबसे नीचे पांचवें नंबर पर है. पाकिस्तान को सुपर-8 में पहुंचने के लिए अपने बाकी बचे दोनों मैचों में जीत हासिल करनी होगी. उसे 11 जून को न्यूयॉर्क में कनाडा और 16 जून को फ्लोरिडा में आयरलैंड के खिलाफ खेलना है.

कोच को नहीं पूरी टीम को बदल डालो: अकरम

पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन से पूर्व कप्तान और दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम काफी नाराज दिखे. उन्होंने जमकर अपनी भड़ास निकाली. अकरम ने किसी एक प्लेयर नहीं बल्कि पूरी टीम पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि इस टीम को पूरी तरह बदल देना चाहिए. स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान अकरम ने कहा, ''खिलाड़ियो को लगता है कि वह अच्छा नहीं खेलेंगे तो कोच को हटा दिया जाएगा और उन्हें कुछ नहीं होगा. अब समय आ गया है कि कोच को रखा जाए और पूरी टीम को ही बदल दिया जाए.''

ये भी पढ़ें: IND vs PAK: भारत ने रचा इतिहास, रोहित शर्मा ने तोड़ा शाहीन अफरीदी का गुरूर, मैच में लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी

'कोई सीखा नहीं सकता'

अकरम ने मोहम्मद रिजवान को आड़े हाथों लेते हुए कहा, "उन्हें खेलते हुए 10 साल हो गए. रिजवान को कोई सीखा नहीं सकता है. उन्हें इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि बुमराह को विकेट लेने के लिए लाया गया है. समझदारी इसी बात में थी कि रिजवान उनकी गेंदों को सावधानी से खेलते, लेकिन उन्होंने बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया और अपना विकेट गंवा बैठे.''

ये भी पढ़ें: Watch: जय शाह का अनदेखा अंदाज, भारत की जीत के बाद मनाया जोरदार जश्न, Video ने मचाया तहलका

इफ्तिखार, बाबर और शाहीन भी निशाने पर

इफ्तिखार अहमद को सोशल मीडिया पर उनकी उम्र को लेकर 'चाचा इफ्तिखार' कहा जाता है. वह इस मैच में पूरी तरह फेल हो गए. अकरम ने उन्हें भी निशाने पर लिया और कहा, ''इफ्तिखार को लेग साइड में सिर्फ एक ही शॉट खेलना आता है. कई सालों से टीम में हैं. लेकिन बल्लेबाजी करना नहीं आता है.'' अकरम ने नाम लिए बिना बाबर आजम और शाहीन अफरीदी पर भी गुस्सा निकाला. उन्होंने कहा, ''कुछ खिलाड़ी टीम में एक-दूसरे से बात नहीं करते हैं. उन्हें पता होना चाहिए कि यह इंटरनेशनल मैच और आप देश के लिए खेलते हैं. इन खिलाड़ियों को घर बैठा देना चाहिए.''

{}{}