trendingNow11542995
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

IND vs NZ: टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर का दम देख दहल गई दुनिया, अब वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी हुई पक्की!

World Cup 2023: कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान विराट कोहली और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल तूफानी फॉर्म में चल रहे हैं. शुभमन गिल ने शतक लगाना शुरू किया. इसके बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली का बल्ला भी बोल पड़ा. टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप से पहले यह अच्छा संकेत है. 

IND vs NZ: टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर का दम देख दहल गई दुनिया, अब वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी हुई पक्की!
Stop
Rachit Kumar|Updated: Jan 25, 2023, 05:55 AM IST

Virat Kohli-Rohit Sharma-Shubman Gill: इस साल के आखिर में होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया तैयारियों में जुट गई है. जनवरी में जो टीम इंडिया ने प्रदर्शन दिखाया है, उससे लगता है कि टीम इंडिया क्रिकेट का महाकुंभ जीतने के लिए जी-जान से लगी हुई है. कई खिलाड़ियों ने ताबड़तोड़ शतक जड़े हैं. आंकड़ों की नजर से देखें तो टीम इंडिया ने इस साल में अब तक 6 मैच खेले हैं. इसमें भारत के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों ने ही 6 शतक ठोक डाले हैं. 

इस पर कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान विराट कोहली और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल तूफानी फॉर्म में चल रहे हैं. शुभमन गिल ने शतक लगाना शुरू किया. इसके बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली का बल्ला भी बोल पड़ा. टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप से पहले यह अच्छा संकेत है. 

क्या कहते हैं आंकड़े

  • कप्तान रोहित शर्मा ने 6 मैचों में 328 रन बनाए हैं. इस दौरान उनकी औसत 54 की रही. उन्होंने 1 शतक और दो अर्धशतक ठोके हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 101 का रहा.

  • पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 6 मैचों में 338 रन कूटे हैं. इस दौरान उनका औसत 67 का रहा. उन्होंने 2 शतक जड़े हैं और उच्चतम स्कोर 166 नाबाद का रहा. 

  • युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने 6 मैचों में 567 रन बनाए हैं. इसमें तीन शतक और 1 अर्धशतक भी शामिल है. उनका उच्चतम स्कोर 208 का रहा. 

टॉप ऑर्डर ने बल्लेबाजों ने कब-किसने खिलाफ मारा शतक

  • शुभमन गिल- 208 Vs न्यूजीलैंड

  • विराट कोहली- 166* Vs श्रीलंका

  • शुभमन गिल- 116 Vs श्रीलंका

  • विराट कोहली- 113 Vs श्रीलंका

  • शुभमन गिल- 112 Vs न्यूजीलैंड

  • रोहित शर्मा-101 Vs न्यूजीलैंड

भारतीय ओपनर्स की बदौलत ही टीम इंडिया के खेले गए 6 मैचों में 4 बार स्कोर 300 के पार गया है. कई मैच ऐसे थे, जहां 400 का आंकड़ा भी पार हो सकता था. हालांकि ये सभी मैच भारतीय सरजमीं पर ही हुए हैं. यह इसलिए भी अच्छा है क्योंकि 2023 का वर्ल्ड कप भारत में ही होना है. 

किस मैच में कितना रहा स्कोर (ODI)

  • बनाम श्रीलंका- 373/7

  • बनाम श्रीलंका- 219/6

  • बनाम श्रीलंका- 390/5

  •  बनाम न्यूजीलैंड- 349/8

  • बनाम न्यूजीलैंड- 111/2

  • बनाम न्यूजीलैंड- 385/9 

चूंकि वर्ल्ड कप भारत में ही होना है, ऐसे में टीम इंडिया को परिस्थितियों का फायदा जरूर मिलेगा. उसकी तैयारियां भी पहले के मुकाबले बेहतर दिख रही हैं. शिखर धवन के वनडे टीम से आउट होने के बाद पक्का है कि शुभमन गिल ही कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने उतरेंगे. कई मैचों में उन्होंने टीम को शानदार ओपनिंग और बड़े स्कोर तक पहुंचने में अहम रोल निभाया है. 

इसके अलावा वर्ल्ड कप से पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली का फॉर्म में लौटना भी टीम के लिए संजीवनी से कम नहीं है. ये दोनों ही टीम इंडिया की बल्लेबाजी की रीढ़ हैं. हो सकता है कि यह दोनों का आखिरी वर्ल्ड कप हो. ऐसे में दोनों से शानदार पारियों की उम्मीद है.

भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Read More
{}{}