trendingNow11331888
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

Suryakumar Yadav: विराट कोहली ने सूर्यकुमार की तारीफ में पढ़े कसीदे, सुनकर फैंस हो जाएंगे एकदम खुश

Virat Kohli On Suryakumar Yadav: हांग कांग के खिलाफ सूर्यकुमार यादव ने तूफानी पारी खेली. इसके बाद विराट कोहली ने उनकी जमकर तारीफ की है. 

Twitter
Stop
Zee News Desk|Updated: Sep 02, 2022, 03:07 PM IST

Virat Kohli On Suryakumar Yadav: भारत ने हांग कांग को 40 रनों से धमाकेदार अंदाज में हरा दिया. इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने तूफानी पारी खेली. उन्होंने अपने दम पर भारतीय टीम को जीत दिलाई. उनकी पारी देखकर विरोधी गेंदबाजों ने दांतों तले अंगुलियां दबा लीं. मैच के बाद विराट कोहली ने सूर्यकुमार की तारीफ में कसीदे पढ़े. 

कोहली ने दिया ये बयान 

विराट कोहली ने कहा, 'सूर्यकुमार ने एक शानदार पारी खेली, एक ऐसी पारी जिसका मैंने दूसरे छोर से देखकर आनंद लिया. जब हम आईपीएल में (एक-दूसरे के खिलाफ) खेलते हैं या कई अन्य टीमों के साथ खेलते हैं तो मैंने दूर से बहुत सारी पारियां देखी हैं. उनमें से यह एक शानदार पारी थी.'

करीब से देखने का था पहला अनुभव 

उन्होंने कहा, 'लेकिन इसे बहुत करीब से देखने का यह मेरा पहला अनुभव था. मैं पूरी तरह से हैरान था. मैं ईमानदारी से मानता हूं कि जिस तरह से आप खेल रहे थे, अगर आप उस फॉर्म में होते हैं तो दुनिया की किसी भी टीम के खिलाफ मैच को बदल सकते हैं.'

सूर्यकुमार यादव ने दिया ये बयान 

सूर्यकुमार ने अपनी पारी के बारे में कहा, 'सबसे पहले मुझे कोहली के साथ बल्लेबाजी करना पसंद है. जब मैं अंदर बैठा था, तो मैं और ऋषभ पंत इस बारे में बात कर रहे थे कि हम स्कोर कैसे आगे ले जा सकते हैं क्योंकि विकेट थोड़ा धीमा था. जब मैं बल्लेबाजी करने गया तो स्पष्ट था कि तेजी से रन बनाने हैं. यह वास्तव में एक सरल योजना थी. पहली 10 गेंदों पर मैं उस समय में तीन-चार चौके लगाना चाहता था और जब मुझे वह मिल गया तो मैं बल्लेबाजी करता रहा.'

सूर्यकुमार यादव ने खेली तूफानी पारी 

सूर्यकुमार यादव ने विराट कोहली के साथ सिर्फ 42 गेंदों पर 98 रन की साझेदारी की, जिन्होंने 44 गेंदों में 59 नाबाद रन बनाए. भारत ने अंतिम पांच ओवरों में 78 रन बनाए. हांगकांग के खिलाफ चुनौतीपूर्ण 192/2 लक्ष्य निर्धारित किया. सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंदों में 68 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 6 छक्के लगाए. 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Read More
{}{}