trendingNow11438988
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, 15 साल में नहीं जड़ सका 1 छक्का

T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के एक खिलाड़ी ने शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया है. ये खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में अभी तक एक भी छक्का नहीं जड़ सका है. 

Photo (BCCI)
Stop
Zee News Desk|Updated: Nov 13, 2022, 12:05 PM IST

T20 World Cup 2022 Team India: टी20 क्रिकेट बल्लेबाजों का खेल माना जाता है, जहां फैंस का खुब चौके और छक्के देखने को मिलते है. वहीं, टीम इंडिया में एक खिलाड़ी ऐसा भी मौजूद है जो टी20 वर्ल्ड कप में कभी भी छक्का नहीं जड़ सका है. ये खिलाड़ी साल 2007 टी20 वर्ल्ड में टीम इंडिया का हिस्सा था और इस बाद भी उसे टीम में लगातार मौके मिले थे. खास बात ये है कि ये खिलाड़ी अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए ही जाना जाता है. 

टी20 वर्ल्ड कप में नहीं छड़ा एक छक्का 

टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में 37 साल के दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) पूरी तरह फ्लॉप रहे. दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) साल 2007 टी20 वर्ल्ड कप में भी टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में अभी तक एक भी छक्का नहीं जड़ा है. दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) इस टूर्नामेंट में कुल 10 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 71 रन बनाते हुए 10 चौके जड़े हैं. 

इस बार भी पूरी तरह रहे फ्लॉप 

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) अपनी छाप नहीं छोड़ सके. दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने इस टूर्नामेंट की 3 पारियों में 4.66 की औसत से सिर्फ 14 रन ही बनाए. दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) के इस खराब खेल के बाद उन्हें टीम इंडिया की प्लेइंग 11 से भी बाहर किया गया. वह सेमीफाइनल मैच में भी अपनी जगह नहीं बना सके. 

12 साल बाद T20 वर्ल्ड कप में हुई थी वापसी 

आपको बता दें कि दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) 12 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में खेलते दिखाई दिए थे. उन्होंने इससे पहले अपना आखिरी टी20 वर्ल्ड कप मैच साल 2010 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था. दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने आईपीएल 2022 के बाद से ही टीम इंडिया में वापसी की थी. आईपीएल 2022 में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने 16 मैचों में 55.00 की औसत से 330 रन बनाए थे. इस खेल के चलते वह एशिया कप 2022 में भी टीम इंडिया का हिस्सा बनने में कामयाब रहे थे, लेकिन यहां भी वह फ्लॉप ही रहे. 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Read More
{}{}