trendingNow11924712
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

SL vs NED: नीदरलैंड्स के खिलाफ श्रीलंका के लिए करो या मरो मैच, अगर आज हारा तो वर्ल्ड कप से हो जाएगा बाहर!

World Cup 2023: श्रीलंका और नीदरलैंड्स के बीच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में मुकाबला है. यह मैच श्रीलंका के लिए करो या मरो का है. अगर टीम इस मैच में हार जाती है तो वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचना टीम के लिए मुश्किल ही नहीं नामुमकिन हो जाएगा.

SL vs NED: नीदरलैंड्स के खिलाफ श्रीलंका के लिए करो या मरो मैच, अगर आज हारा तो वर्ल्ड कप से हो जाएगा बाहर!
Stop
Shivam Upadhyay|Updated: Oct 21, 2023, 11:38 AM IST

Do or Die Match for Srilanka: श्रीलंकाई टीम का वर्ल्ड कप 2023 में अब तक का सफर किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है. टीम ने खेले 3 मुकाबलों में हार का सामना किया है. ऐसे में टीम नीदरलैंड्स के खिलाफ अपने चौथे मैच में जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी. यह मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में है जोकि श्रीलंका के लिए करो या मरो मुकाबला है. अगर इस मैच में टीम हार जाती है तो वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद न के बराबर रह जाएगी. आइए जानते हैं समीकरण.

हर हाल में चाहिए जीत  

श्रीलंकाई टीम मौजूदा वर्ल्ड कप में इकलौती ऐसी टीम है जिसका अभी तक जीत का खाता भी नहीं खुला है. ऐसे में टीम नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच में पहली जीत दर्ज करना चाहेगी. यह मैच श्रीलंका के लिए करो या मरो इसलिए है क्योंकि टीम अगर हार जाती है तो लगातार चौथी हार होगी. इस हार के साथ टीम का सेमीफाइनल में पहुंचना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन हो जाएगा.

सेमीफाइनल का टूट जाएगा सपना!

श्रीलंका को नीदरलैंड्स के बाद पांच और टीमों से मैच खेलने हैं. इसमें इंग्लैंड, अफगानिस्तान, भारत, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड हैं. श्रीलंका के लिए सबसे बड़ी चुनौती रहने वाली है इंग्लैंड, भारत और न्यूजीलैंड जोकि बेहद ही खतरनाक टीमें हैं. ऐसे में आज का नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच जीतना बेहद जरूरी है. हालांकि, इस जीत के बाद भी टीम का रास्ता बेहद कठिन रहने वाला है. अगर श्रीलंका आने वाले पांचों मुकाबले जीत जाती है जोकि बेहद मुश्किल है तो भी बाकी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना पड़ेगा.

उलटफेर में माहिर नीदरलैंड्स

नीदरलैंड्स के खिलाफ श्रीलंका के लिए जीत हासिल करना आसान नहीं रहने वाला है. नीदरलैंड्स की टीम उलटफेर करने में माहिर है. मौजूदा सीजन में वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा करने वाली साउथ अफ्रीका को नीदरलैंड्स ने 38 रनों से धूल चटाकर बड़ा उलटफेर किया था. ऐसे में श्रीलंका के लिए यह मैच भी बड़ी टीमों जैसा ही है, खासकर जिस स्थिति में श्रीलंकाई टीम है.

Read More
{}{}