trendingNow12334929
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

जिम्बाब्वे के प्लेयर का टी20 इंटरनेशनल में बड़ा कमाल, आज तक कोई भारतीय नहीं कर पाया ऐसा

भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेले गए चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच में टीम इंडिया ने जीत दर्ज कर सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त बना ली. इस मैच में जिम्बाब्वे के एक प्लेयर ने वो उपलब्धि अपने नाम कर ली, जो आज तक कोई टीम इंडिया का क्रिकेटर हासिल नहीं कर सका.

जिम्बाब्वे के प्लेयर का टी20 इंटरनेशनल में बड़ा कमाल, आज तक कोई भारतीय नहीं कर पाया ऐसा
Stop
Shivam Upadhyay|Updated: Jul 13, 2024, 10:14 PM IST

IND vs ZIM 4th T20 : भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेले गए चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच में टीम इंडिया ने जीत दर्ज कर सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त बना ली. इस मैच में जिम्बाब्वे के एक प्लेयर ने वो उपलब्धि अपने नाम की, जो आज तक कोई टीम इंडिया का क्रिकेटर हासिल नहीं कर सका. इस क्रिकेटर का नाम है सिकंदर रजा. जी हां, जिम्बाब्वे की कमान संभाल रहे रजा ने इस मैच में 46 रन की शानदार पारी खेली और इसके साथ ही उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में एक खास क्लब में अपना नाम दर्ज करा लिया.

सिकंदर रजा के नाम बड़ी उपलब्धि

सिकंदर रजा ने इस मैच में बनाए रनों के साथ ही टी20 इंटरनेशनल में 2000 रन पूरे कर लिए. उनके नाम इस फॉर्मेट में 65 विकेट भी दर्ज हैं. रजा टी20'इंटरनेशनल में 2000 रन और 50 विकेट लेने वाले दुनिया के 5वें क्रिकेटर बन गए हैं. दिलचस्प यह है कि इस लिस्ट में ना तो कोई भारत का क्रिकेटर है और ना ही ऑस्ट्रलिया का क्रिकेटर. इस स्पेशल लिस्ट में मलेशिया के एक ऑलराउंडर का भी नाम है. 

पुरुषों के टी20 इंटरनेशनल मैचों में 2000 रन और 50 विकेट

2551 रन 149 विकेट - शाकिब अल हसन (बांग्लादेश)
2165 रन 96 विकेट - मोहम्मद नबी (अफगानिस्तान)
2320 रन 66 विकेट - वीरनदीप सिंह (मलेशिया)
2514 रन  61 विकेट - मोहम्मद हफीज (पाकिस्तान)
2001 रन 65 विकेट - सिकंदर रजा (जिम्बाब्वे)

भारत ने जीता मैच

भारत ने सीरीज में लगातार तीसरा मैच जीता. हरारे स्पोर्ट्स क्लब में हुए चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच में भारत ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराकर सीरीज पर कब्जा जमाया. पहले बॉलिंग करने उतरी टीम इंडिया के गेंदबाजों ने जिम्बाब्वे को 152 रन पर ही रोक दिया. जवाब में यशस्वी जायसवाल (93 रन*) और शुभमन गिल (58 रन*) की नाबाद आतिशी पारियों से टीम इंडिया ने एकतरफा अंदाज में बिना कोई विकेट गंवाए जीत दर्ज कर ली. सीरीज का आखिरी मैच 14 जुलाई को इसी मैदान पर खेला जाएगा. यशस्वी जायसवाल को उनकी शानदार मैच विनिंग नॉक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

Read More
{}{}