trendingNow11806047
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 से पहले टीम इंडिया को मिली बड़ी खुशखबरी, खुशी से झूम उठेंगे भारतीय फैंस

ODI World Cup 2023: 5 अक्टूबर से भारत में 2023 के वनडे वर्ल्ड कप का आगाज होना है. इस टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया (Team India) के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है.

World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 से पहले टीम इंडिया को मिली बड़ी खुशखबरी, खुशी से झूम उठेंगे भारतीय फैंस
Stop
Zee News Desk|Updated: Aug 02, 2023, 03:32 PM IST

ICC ODI World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 के लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. 5 अक्टूबर से भारत में 2023 के वनडे वर्ल्ड कप का आगाज होना है. साल 2011 के बाद ये पहला मौका है जब वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) भारत में खेला जाएगा. हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज से टीम इंडिया ने भी इस टूर्नामेंट के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है. टीम इंडिया को ये सीरीज खत्म होने के साथ ही एक बड़ी खुशखबरी मिली है.

टीम इंडिया को मिली बड़ी खुशखबरी

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज के शुरुआती दो मैचों में टीम इंडिया के धाकड़ ओपनर शुभमन गिल (Shubman Gill) पूरी तरह फ्लॉप थे. लेकिन सीरीज के आखिरी मैच में उन्होंने एक धमाकेदार पारी खेली. जो वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. शुभमन गिल (Shubman Gill) ने इस मैच में 92 गेंदों का सामना करते हुए 85 रन बनाए. इस पारी में शुभमन गिल (Shubman Gill) के बल्ले से 11 चौके देखने को मिले.

ऐसा रहा वनडे सीरीज में गिल का प्रदर्शन

शुभमन गिल (Shubman Gill) ने इन तीन मैचों की सीरीज में 42.00 की औसत से 126 रन बनाए. सीरीज के पहले मैच में वह 7 रन ही बना सके थे. वहीं, दूसरे मैच में शुभमन गिल (Shubman Gill) के बल्ले से 34 रन निकले थे. ऐसे में तीसरे मैच में उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद थी और उन्होंने कुछ ऐसा ही कर के भी दिखाया. इससे पहले खेली गई टेस्ट सीरीज में भी वह फ्लॉप रहे थे. 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में शुभमन गिल (Shubman Gill) ने सिर्फ 45 रन ही बनाए थे.

टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने खड़ा किया बड़ा स्कोर

सीरीज के शुरुआती दो मैचों में टीम इंडिया के बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे. लेकिन आखिरी मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 351 रन बनाए. शुभमन गिल (Shubman Gill) के अलावा ईशान किशन ने इस मैच में 64 गेंदों पर 77 रन बनाए. वहीं, संजू सैमसन भी 41 गेंदों पर 51 रन बनाने में कामयाब रहे. इसके अलावा कप्तान हार्दिक पांड्या ने नाबाद 70 रन का पारी खेली.

 

Read More
{}{}