trendingNow12382817
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

फिर बेकाबू हुए शाकिब अल हसन...गुस्से का भुगता खामियाजा, सुपर ओवर खेलने से किया मना तो मिली बड़ी सजा

Shakib Al Hasan Bangla Tigers vs Toronto Nationals: बांग्लादेश के क्रिकेटर शाकिब अल हसन लगातार विवादों में रहते हैं. कभी फैंस को थप्पड़ मारने तो कभी अंपायर से भिड़ने के कारण वह सुर्खियों में बने रहते हैं. अब वह कनाडा में एक विवाद में घिर गए हैं.

फिर बेकाबू हुए शाकिब अल हसन...गुस्से का भुगता खामियाजा, सुपर ओवर खेलने से किया मना तो मिली बड़ी सजा
Stop
Rohit Raj|Updated: Aug 13, 2024, 11:39 PM IST

Shakib Al Hasan Bangla Tigers vs Toronto Nationals: बांग्लादेश के क्रिकेटर शाकिब अल हसन लगातार विवादों में रहते हैं. कभी फैंस को थप्पड़ मारने तो कभी अंपायर से भिड़ने के कारण वह सुर्खियों में बने रहते हैं. अब वह कनाडा में एक विवाद में घिर गए हैं. कनाडा की लीग ग्लोबल टी20 में उनकी गलती का खामियाजा पूरी टीम को भुगतना पड़ा. शाकिब की टीम बांग्ला टाइगर्स को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया. शाकिब ने एक बार फिर से अपने गुस्से के कारण फैंस को निराश किया.

बांग्ला टाइगर्स के कप्तान हैं शाकिब

टोरंटो नेशनल्स के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबले में बांग्ला टाइगर्स की टीम हार गई. शाकिब बांग्ला टाइगर्स के कप्तान हैं. बारिश के कारण मुकाबले में एक भी गेंद नहीं फेंका गया. इसके बाद अंपायरों ने सुपर ओवर कराने का प्रस्ताव दिया. टोरंटो नेशनल्स की टीम इसके लिए तैयार हो गई, लेकिन शाकिब तैयार नहीं हुए. इस कारण उनकी टीम को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया.

ये भी पढ़ें: दिन में सपने देख रहे रिकी पोंटिंग, भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज पर कर दी भविष्यवाणी, भारतीय फैंस का खौल जाएगा खून

शाकिब क्यों सुपर ओवर के लिए नहीं माने?

शाकिब की टीम अंक तालिका में टोरंटो नेशनल्स से आगे थी. ऐसे में अगर बारिश के कारण मैच रद्द घोषित होता तो उनकी टीम सीधे क्वालीफायर-2 में पहुंच जाती. अंपायरों ने ऐसा नहीं किया. उन्होंने सुपर ओवर कराने का फैसला किया. इससे शाकिब नाराज हो गए.

ये भी पढ़ें: ग्वालियर में 14 साल बाद खेलेगी भारतीय टीम, नए स्टेडियम में होगा मुकाबला, BCCI ने जारी किया अपडेटेड शेड्यूल

'यह सब नियमों का हिस्सा था'

बांग्ला टाइगर्स के मालिक जफीर यासीन ने तर्क दिया कि मैच कम से कम पांच या दस ओवर का होना चाहिए था, न कि सुपर ओवर. इस बीच ग्लोबल टी20 के सीईओ जॉय भट्टाचार्य ने ईएसपीएनक्रिकइंफो को बताया, ''हम यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे थे कि किसी भी तरह से परिणाम हो, भले ही एक ओवर के शूटआउट में हारने वाली टीम के लिए यह कितना भी दुखद क्यों न हो और यह सब नियमों का हिस्सा था.''

ये भी पढ़ें: ​नौकरी बनी मजबूरी...इस खिलाड़ी को क्रिकेट से लेना पड़ा संन्यास, डेब्यू मैच में मचाया था गदर

दूसरे मैच में क्यों हुआ सुपर ओवर का फैसला?

भट्टाचार्य ने कहा, ''ऐसा नहीं है कि सुपर ओवर का प्रावधान केवल बांग्ला टाइगर्स से जुड़े खेल के लिए लाया गया था. यह दोनों मैचों (क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर) के लिए लागू था. यह सिर्फ इतना है कि यह पहले मैच के लिए संभव नहीं था और क्योंकि दूसरा मैच दिन में काफी देर बाद हुआ था. ग्राउंड स्टाफ के पास आउटफील्ड पर काम करने के लिए थोड़ा अधिक समय था.''

Read More
{}{}