trendingNow11959382
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

अगर मैं शाकिब की जगह होता तो.. मैथ्यूज वाले विवाद पर क्या बोले पूर्व बांग्लादेशी दिग्गज

Mohammad Ashraful: मोहम्मद अशरफुल ने कहा कि हो सकता है शाकिब ने चैंपियंस ट्रॉफ़ी में क्वालिफिकेशन के दबाव में आख़िरी फ़ैसला लिया हो लेकिन जेंटलमैन गेम के हिसाब से यह फ़ैसला ठीक नहीं था. 

अगर मैं शाकिब की जगह होता तो.. मैथ्यूज वाले विवाद पर क्या बोले पूर्व बांग्लादेशी दिग्गज
Stop
Gaurav Pandey|Updated: Nov 14, 2023, 11:40 PM IST

Shakib Al Hasan Controversy: वर्ल्ड कप 2023 अब अपने आखिरी दौर में है. यह वर्ल्ड कप कई कारणों से याद रखा जाएगा. उसी में से एक यह भी कि श्रीलंका के एंजोलो मैथ्यूज़ क्रिकेट इतिहास में टाइम आउट होने वाले पहले क्रिकेटर बने. लेकिन यह शायद अच्छे कारणों से नहीं याद रखा जाएगा और इसका क्रेडिट सिर्फ और सिर्फ बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन को जाएगा. इस मामले पर अभी भी प्रतिकियाओं का दौर जारी है. इसी बीच मामले पर बांग्लादेश के पूर्व दिग्गज मोहम्मद अशरफुल ने भी बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अगर मैं शाकिब की जगह होता तो टाइम आउट वाला फ़ैसला कभी भी ना लेता. 

असल में मोहम्मद अशरफुल ने कहा कि हो सकता है शाकिब ने चैंपियंस ट्रॉफ़ी में क्वालिफिकेशन के दबाव में आख़िरी फ़ैसला लिया हो लेकिन जेंटलमैन गेम के हिसाब से यह फ़ैसला ठीक नहीं था. वहीं वर्ल्ड कप पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि मेरे हिसाब से भारत और ऑस्ट्रेलिया इन दो टीमों के बीच फ़ाइनल होना चाहिए क्योंकि दोनों ही टीम बेहतरीन लग रही हैं. भारत को अगर कोई टक्कर दे सकता था तो उसमें टीम न्यूज़ीलैंड ही थी. भले ही कल के मैच में भारत फ़ेवरेट है लेकिन न्यूज़ीलैंड भारत को चौंका सकती है. 

उन्होंने यह भी कहा कि टीम इंडिया के सबसे अच्छी बात है उनकी यूनिट जिस एकता के साथ टीम खेल रही है वो किसी भी दुनिया की किसी भी टीम को हरा सकती है. हर खिलाड़ी एक दूसरे को प्रोत्साहित करता दिखता है. ये मुझे सबसे बेहतरीन बात लगती है.

क्या था टाइम आउट का विवाद
बांग्लादेश के खिलाफ विश्व कप 2023 में श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज ने टाइम्ड आउट होकर अपना विकेट गंवाया था. इस मैच में एंजेलो मैथ्यूज को बैटिंग के लिए क्रीज पर उतरना था, वे क्रीज पर पहुंच भी गए. लेकिन इससे पहले की वह गेंद खेल पाते उनके हेलमेट का स्ट्रैप टूट गया. उसे लेने के लिए वे वापस चले गए और इधर बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टाइम्ड आउट की अपील कर दी और अंपायर ने भी मैथ्यूज को पवेलियन वापस जाने को कह दिया यानी कि आउट दे दिया.

इसके बाद विवाद बढ़ गया. हुआ यह था कि मैथ्यूज ने फौरन ड्रेसिंग रूम की तरफ इशारा कर हेलमेट मंगा लिया. इस पूरी घटना में मैथ्यूज ने ना तो अंपायर से यह पूछा कि वह अपना हेलमेट बदल रहे हैं और ना ही विरोधी टीम के कप्तान से कुछ कहा. इस पूरे घटनाक्रम में दो मिनट से ज्यादा का समय लग गया जो नियमों के खिलाफ था और वे आउट दे दिए गए.

Read More
{}{}