trendingNow11750238
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

Virat Kohli: इस बल्लेबाज ने तोड़ा कोहली के शतकों का ये विराट रिकॉर्ड, वर्ल्ड क्रिकेट में अचानक बजा दिया डंका

Virat Kohli Record: विराट कोहली वनडे इंटरनेशनल के बादशाह हैं और उनके नाम क्रिकेट के इस फॉर्मेट में 46 शतक जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज है. वर्ल्ड क्रिकेट में अब अचानक एक युवा क्रिकेटर ने डंका बजा दिया है और उसने एक झटके में विराट कोहली का वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में एक विराट रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है. 

Virat Kohli: इस बल्लेबाज ने तोड़ा कोहली के शतकों का ये विराट रिकॉर्ड, वर्ल्ड क्रिकेट में अचानक बजा दिया डंका
Stop
Tarun Verma |Updated: Jun 23, 2023, 10:52 AM IST

Virat Kohli Record: विराट कोहली वनडे इंटरनेशनल के बादशाह हैं और उनके नाम क्रिकेट के इस फॉर्मेट में 46 शतक जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज है. वर्ल्ड क्रिकेट में अब अचानक एक युवा क्रिकेटर ने डंका बजा दिया है और उसने एक झटके में विराट कोहली का वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में एक विराट रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है. इस क्रिकेटर ने अचानक विराट कोहली का वनडे क्रिकेट में महारिकॉर्ड तोड़ते हुए तहलका मचा दिया है और सोशल मीडिया पर भी इस बल्लेबाज की जमकर चर्चा हो रही है. 

इस बल्लेबाज ने तोड़ा कोहली के शतकों का ये विराट रिकॉर्ड 

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज और वनडे कप्तान शाई होप ने वनडे इंटरनेशनल में विराट कोहली का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है. शाई होप ने सबसे तेज 15 वनडे इंटरनेशनल शतक ठोकने के मामले में विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. शाई होप ने अपनी 105वीं वनडे इंटरनेशनल पारी में 15वां शतक ठोक दिया है. विराट कोहली ने वनडे इंटरनेशनल में शुरुआती 15 शतकों को पूरा करने के लिए 106 पारियां खेली थीं. इस मामले में वेस्टइंडीज के धुरंधर बल्लेबाज शाई होप विराट कोहली से आगे निकल गए. 

वर्ल्ड क्रिकेट में अचानक बजा दिया डंका

सबसे तेज 15 वनडे शतक जड़ने के मामले में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शाई होप दुनिया में तीसरे नंबर पर आते हैं. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम सबसे कम 83 पारियों में 15 वनडे शतक जड़कर इस खास लिस्ट में टॉप पर आते हैं. साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर हाशिम अमला 86 पारियों में 
15 वनडे शतक जड़कर इस खास लिस्ट में दूसरे नंबर पर काबिज हैं. 106 पारियों में 15 वनडे शतक जड़कर टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली इस लिस्ट में चौथे नंबर पर आते हैं. 

सबसे तेज 15 वनडे शतक ठोकने वाले बल्लेबाज

1. बाबर आजम - 83 पारियां
2. हाशिम आमला - 86 पारियां
3. शाई होप - 105 पारियां
4. विराट कोहली - 106 पारियां
5. शिखर धवन/डेविड वॉर्नर - 108 पारियां

Read More
{}{}