trendingNow11531606
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

IND vs NZ: न्यूजीलैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया में हुई इस बॉलर की वापसी, खौफ में होंगे कीवी बल्लेबाज!

India vs New Zealand: न्यूजीलैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया में एक स्टार खिलाड़ी की वापसी हुई है. ये खिलाड़ी कातिलाना गेंदबाजी और धाकड़ बल्लेबाजी में माहिर है. 

Twitter
Stop
Govind Singh|Updated: Jan 17, 2023, 08:14 AM IST

India vs New Zealand 1st ODI: श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया का अगला मिशन न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने का होगा. वहीं, कप्तान रोहित शर्मा वनडे वर्ल्ड कप के लिए सही टीम संयोजन तलाशने की कोशिश करेंगे. न्यूजीलैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया में एक स्टार खिलाड़ी को मौका मिला है. जबकि इस प्लेयर को श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में मौका नहीं मिला था. आइए जानते हैं, इस प्लेयर के बारे में. 

इस खिलाड़ी को हुई वापसी 

न्यूजीलैंड सीरीज में अक्षर पटेल को पारिवारिक कारणों से आराम दिया गया है. ऐसे में सेलेक्टर्स ने न्यूजीलैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया में शाहबाज अहमद (Shahbaz Ahmed) की वापसी कराई है. शाहबाज ने अपना आखिरी वनडे साल 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ दिसंबर में खेला था. वह कातिलाना गेंदबाजी और धाकड़ बैटिंग में माहिर प्लेयर हैं. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन खेल दिखाया है. 

घरेलू क्रिकेट में दिखाया दम 

शाहबाज अहमद ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीता था. उन्होंने छह मैचों में 51.2 ओवर में 4.87 की इकॉनमी से 11 विकेट लिए हैं. उन्होंने बल्ले से निचले क्रम में दो अर्धशतक भी लगाए हैं. 

शाहबाज अहमद (Shahbaz Ahmed) ने आईपीएल 2022 में कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने आईपीएल 2022 में आरसीबी के लिए 16 मैच खेले, जिसमें उन्होंने चार विकेट अपने नाम किए. वहीं इन 16 मैचों में उन्होंने 219 रन बनाए. अहमद ने 27.38  की औसत से ये रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 120.99 का रहा है.

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Read More
{}{}