trendingNow11988084
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

IND vs AUS: Ruturaj ने रच दिया इतिहास, KL Rahul का महारिकॉर्ड तोड़ बने नंबर-1 भारतीय बल्लेबाज

India vs Australia, 4th T20I: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए चौथे टी20 मैच में ऋतुराज गायकवाड़ ने इतिहास रच दिया. ऋतुराज भले ही बड़ी पारी खेलने में कामयाब नहीं हो सके, लेकिन वह एक मामले में भारत के नंबर-1 बल्लेबाज बन गए हैं. 

IND vs AUS: Ruturaj ने रच दिया इतिहास, KL Rahul का महारिकॉर्ड तोड़ बने नंबर-1 भारतीय बल्लेबाज
Stop
Shivam Upadhyay|Updated: Dec 01, 2023, 09:44 PM IST

Ruturaj Gaikwad Created History: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए चौथे टी20 मैच में ऋतुराज गायकवाड़ ने इतिहास रच दिया. ऋतुराज भले ही बड़ी पारी खेलने में कामयाब नहीं हो सके, लेकिन वह एक मामले में भारत के नंबर-1 बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल के नाम था. अब ऋतुराज ने केएल राहुल के महारिकॉर्ड को तोड़ते हुए अपने नाम कर लिया है.

ऋतुराज बने नंबर-1

ऋतुराज गायकवाड़ ने इस मैच में 28 गेंदों का सामना करते हुए 32 रनों की पारी खेली. इस पारी में उनके बल्ले से 3 चौके और 1 छक्का निकला. इन रनों के साथ ही वह भारतीय टी20 क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज 4000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने केएल राहुल को पछाड़ दिया है. केएल राहुल ने 117 पारियों में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया हुआ था, लेकिन गायकवाड़ ने 116 पारियों में यह कारनामा किया है.

टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 4000 रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी

ऋतुराज गायकवाड़- 116 पारियां 
केएल राहुल- 117 पारियां
विराट कोहली- 138 पारियां
सुरेश रैना- 143 पारियां
ऋषभ पंत- 147 पारियां

दुनिया के चौथे बल्लेबाज

ऋतुराज सबसे तेज 4000 रन पूरे करने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज भी बने हैं. वह न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे(116 पारियां ) के साथ चौथे स्थान पर हैं. गायकवाड़ ने टी20 क्रिकेट में 121 मैचों में 4025 रन बनाए हैं. उन्होंने भारत के लिए 18 T20I में 37.69 की औसत से 490 रन बनाए हैं. 26 साल के इस बल्लेबाज ने नाबाद 123 रन की शतकीय पारी मौजूदा टी20 सीरीज के तीसरे मैच में खेली थी. इसके साथ ही तीन अर्द्धशतक भी इस फॉर्मेट में लगा चुके हैं. उनका स्ट्राइक रेट 142.02 का है गायकवाड़ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों में 71 की औसत से 213 रन बनाए हैं.

टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 4000 रन बनाने वाले खिलाड़ी

107 पारियां - क्रिस गेल
113 पारियां - शॉन मार्श
115 पारियां - बाबर आजम
116 पारियां - डेवोन कॉनवे
116 पारियां - ऋतुराज गायकवाड़
117 पारियां - केएल राहुल

Read More
{}{}