trendingNow11470215
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

Rohit Sharma: कप्तान रोहित शर्मा ने एक बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम, अजहरुद्दीन को पछाड़ रच दिया इतिहास

Ind vs Ban 1st Odi: बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे में कप्तान रोहित शर्मा बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे, लेकिन इस मैच में उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया. 

Photo (Twitter)
Stop
Mohid Khan|Updated: Dec 04, 2022, 05:16 PM IST

Rohit Sharma Ind vs Ban 1st Odi: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद पहली बार एक्शन में लौटे आए हैं. बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपने बल्ले से धमाल मचाने में नाकाम रहे, लेकिन इस मैच में उन्होंने एक खास उपलब्धि हासिल की. रोहित ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन को पीछे छोड़ते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. 

रोहित ने मोहम्मद अजहरुद्दीन को पछाड़ा 

मीरपुर (Mirpur) के शेर ए बांग्ला स्टेडियम (Shere Bangla National Stadium) में खेले जा रहे पहले मुकाबले में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 27 रन बनाकर आउट हुए. इस पारी के दौरान रोहित भारत की तरफ से वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले छठे खिलाड़ी बन गए. रोहित की इस पारी से पहले मोहम्मद अजहरुद्दीन भारत के लिए वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले छठे बल्लेबाज थे. 

वनडे क्रिकेट में हिटमैन के आंकड़े 

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 234वें वनडे की 227वीं पारी में 9388 रन पूरे किए. वहीं, भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने वनडे में 9378 रन बनाए थे. भारत की तरफ से वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में रोहित शर्मा से आगे सचिन तेंदुलकर (18426 रन), विराट कोहली (12344 रन), सौरव गांगुली (11221 रन), राहुल द्रविड़ (10768 रन) और एमएस धोनी (10599 रन) हैं. 

खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित शर्मा 

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का खराब फॉर्म बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे में भी जारी रखा. टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बड़ी पारियां खेलने में नाकाम रहे थे और इस सीरीज के पहले मैच में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. सीरीज के आने वाले मुकाबले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए काफी अहम रहने वाले हैं, क्योंकि टीम इंडिया अगले साल अपने ही घर में वनडे वर्ल्ड कप खेलने वाला है.  

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Read More
{}{}