trendingNow12292267
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

Rohit Sharma: टी20 इंटरनेशनल में रोहित शर्मा रचेंगे इतिहास, टूट जाएगा बाबर आजम का वर्ल्ड रिकॉर्ड!

T20 World Cup 2024: भारतीय टीम के कप्तान 'हिटमैन' रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के बेहद करीब हैं. रोहित शर्मा सिर्फ चंद दिनों में ही पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ देंगे. रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल के सबसे सफल कप्तान बनने से सिर्फ 4 कदम दूर हैं. 

Rohit Sharma: टी20 इंटरनेशनल में रोहित शर्मा रचेंगे इतिहास, टूट जाएगा बाबर आजम का वर्ल्ड रिकॉर्ड!
Stop
Tarun Verma |Updated: Jun 14, 2024, 08:50 AM IST

T20 World Cup 2024: भारतीय टीम के कप्तान 'हिटमैन' रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के बेहद करीब हैं. रोहित शर्मा सिर्फ चंद दिनों में ही पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ देंगे. रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल के सबसे सफल कप्तान बनने से सिर्फ 4 कदम दूर हैं. मौजूद टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा अपनी टीम इंडिया को लगातार 3 मैच जिता चुके हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आयरलैंड, पाकिस्तान और संयुक्त राज्य अमेरिका को मात देकर भारतीय टीम ने जीत की हैट्रिक लगाई है. टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में Super-8 दौर के लिए क्वालीफाई कर लिया है. 

टी20 इंटरनेशनल में रोहित शर्मा रचेंगे इतिहास

रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में भारत को 57 टी20 इंटरनेशनल मैचों में से 44 मुकाबलों में जीत दिलाई है. इस दौरान 12 टी20 इंटरनेशनल मैचों में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, 1 टी20 इंटरनेशनल मैच टाई रहा है. बाबर आजम ने अपनी कप्तानी में पाकिस्तानी टीम को 84 टी20 इंटरनेशनल मैचों में से 47 मुकाबलों में जीत दिलाई है. इस दौरान 29 टी20 इंटरनेशनल मैचों में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, 7 टी20 इंटरनेशनल मैच बेनतीजा रहे हैं और 1 मैच टाई रहा है. बाबर आजम दुनिया में सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच जीतने वाले कप्तान हैं. हालांकि रोहित शर्मा सिर्फ चंद दिनों में ही पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ देंगे.

 टूट जाएगा बाबर आजम का वर्ल्ड रिकॉर्ड!

भारत अगर टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में पहुंचता है तो उसे अब आगे कुल 6 मैच और खेलने को मिलेंगे. भारत को कनाडा के खिलाफ 15 जून को ग्रुप स्टेज का एक मैच खेलना है. टीम इंडिया इसके बाद सुपर-8 दौर में 3 मैच खेलेगी. इसके बाद टीम इंडिया के पास क्वालीफाई करने की सूरत में सेमीफाइनल और फाइनल मैच खेलने का भी मौका होगा. रोहित शर्मा को ऐसे में बाबर आजम का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने के लिए केवल 4 टी20 इंटरनेशनल मैच ही जीतने हैं. ऐसा करते ही रोहित शर्मा दुनिया में सबसे ज्यादा 48 टी20 इंटरनेशनल मैच जीतने वाले कप्तान बन जाएंगे. वहीं, बाबर आजम पीछे छूट जाएंगे.

वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएगा पाकिस्तान 

दूसरी तरफ पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपना आखिरी ग्रुप मैच आयरलैंड के खिलाफ 16 जून को फ्लोरिडा में खेलना है. इस मैच के रद्द होने की संभावना है, क्योंकि फ्लोरिडा में भारी बारिश और बाढ़ के हालात हैं. इस मैच के रद्द होने पर पाकिस्तान और आयरलैंड को 1-1 अंक बाटने पड़ेंगे. मैच के रद्द होने पर पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर हो जाएगा.  वहीं, अगर शुक्रवार को अमेरिका आयरलैंड से हार जाता है या मैच बारिश में धुल जाता है, तो भारत के बाद अमेरिका ग्रुप-ए से सुपर 8 में क्वालीफाई करने वाली दूसरी टीम बन जाएगी. बारिश से मैच धुलने पर अमेरिका और आयरलैंड को 1-1 अंक मिलेगा. ऐसे में अमेरिका के पांच अंक हो जाएंगे, जबकि पाकिस्तान आयरलैंड पर जीत के साथ अधिकतम चार अंक ही हासिल कर सकता है. टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने पर बाबर आजम अपने कप्तानी के रिकॉर्ड में ज्यादा बदलाव नहीं कर पाएंगे और रोहित शर्मा उनसे आगे निकल जाएंगे.    

टी20 इंटरनेशनल में सफल कप्तान 

1. बाबर आजम (पाकिस्तान) - 47 मैचों में जीत

2. ब्रायन मसाबा (युगांडा) - 45 मैचों में जीत

3. रोहित शर्मा (भारत) - 44 मैचों में जीत

4. असगर अफगान (अफगानिस्तान) - 42 मैचों में जीत

5. इयोन मॉर्गन (इंग्लैंड) - 42 मैचों में जीत

6. महेंद्र सिंह धोनी (भारत) - 41 मैचों में जीत

7. एरॉन फिंच (ऑस्ट्रेलिया) - 40 मैचों में जीत

Read More
{}{}