trendingNow11363949
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप में ऋषभ पंत या दिनेश कार्तिक में से किसे मिले मौका? दिग्गज ने इस क्रिकेटर को किया सपोर्ट

T20 World Cup 2022: भारत ने ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक, दोनों को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया है. पिछले कुछ समय से यह चर्चा का विषय है कि पंत और कार्तिक में से किस खिलाड़ी को प्लेइंग-XI में मौका देना चाहिए. 

Rishabh Pant (Instagram)
Stop
Zee News Desk|Updated: Sep 23, 2022, 02:19 PM IST

Rishabh Pant in T20 World Cup: भारतीय टीम ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए दो विकेटकीपर को शामिल किया है. हालांकि पूरी संभावना है कि इनमें से किसी एक को ही मौका दिया जाएगा. इस एक स्थान के लिए ऋषभ पंत और अनुभवी दिनेश कार्तिक के बीच होड़ है. दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट का मानना है कि किसी भी गेंदबाज पर हावी होने की अपनी हिम्मत के कारण ऋषभ पंत को टी20 वर्ल्ड कप में भारत की शुरुआती प्लेइंग-XI में होना चाहिए.

गिलक्रिस्ट ने किया सपोर्ट

पिछले कुछ समय से यह चर्चा का विषय है कि ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक में से किसे प्लेइंग-XI में शामिल किया जाना चाहिए. ऑस्ट्रेलिया के अपने जमाने के दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट ने इस बीच बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज पंत का समर्थन किया. आईसीसी की ओर से जारी बयान के मुताबिक, ‘ऋषभ पंत साहसी और हिम्मती खिलाड़ी हैं. जिस तरह से वह किसी भी तरह के गेंदबाजी आक्रमण पर हावी हो जाते हैं, उसे देखते हुए मुझे लगता है कि उन्हें प्लेइंग-XI में होना चाहिए. वे दोनों (ऋषभ और कार्तिक) साथ में खेल सकते हैं लेकिन मेरा मानना है कि ऋषभ पंत को निश्चित तौर पर अंतिम एकादश में होना चाहिए.’

पंत का प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं

भारत ने पंत और कार्तिक दोनों को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया है. पंत हालांकि सबसे छोटे फॉर्मेट में निरंतर अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं जो कि अंतिम एकादश का चयन करते समय उनके खिलाफ जा सकता है. पंत ने अब तक 58 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 23.94 की औसत और 126.21 के स्ट्राइक रेट से 934 रन बनाए हैं लेकिन वह इस फॉर्मेट में टेस्ट क्रिकेट जैसी सफलता हासिल नहीं कर पाए हैं.

कार्तिक ने बनाया खुद को फिनिशर

दूसरी तरफ कार्तिक की बात करें तो उन्होंने पिछले कुछ समय से खुद को फिनिशर के रूप में स्थापित किया है. पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग की तरह गिलक्रिस्ट का भी मानना है कि इन दोनों विकेटकीपर बल्लेबाजों को अंतिम एकादश में रखा जा सकता है. गिलक्रिस्ट ने कहा, ‘अगर उन दोनों को प्लेइंग-XI में रखा जाता है तो यह दिलचस्प होगा. मुझे लगता है कि वह ऐसा कर सकते हैं. दिनेश कार्तिक टॉप ऑर्डर में भी खेल सकते हैं. उन्हें मिडिल ऑर्डर और बाद के ओवरों में भी उपयोग में लाया जा सकता है. उनका खेल वास्तव में बहुत अच्छा है.’

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

 

Read More
{}{}