trendingNow11517043
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

Indian Cricket: टीम इंडिया से बाहर हुआ ये खिलाड़ी तो लग गया बल्ले को जंग, 23 की उम्र में ही हो जाएगा करियर खत्म!

Team India: भारत के एक खिलाड़ी ने साल 2021 में टी20 डेब्यू किया. खाता नहीं खुला तो अगले ही मैच में टीम से ड्रॉप कर दिए गए. तब से लेकर अब तक वह केवल इंतजार ही कर रहा है. घरेलू क्रिकेट में उनके बल्ले में वो धार भी नजर नहीं आ रही है.

Prithvi Shaw (Instagram)
Stop
Zee News Desk|Updated: Jan 06, 2023, 04:45 PM IST

Ranji Trophy 2022-23, Prithvi Shaw: भारतीय टीम फिलहाल श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवरों की क्रिकेट सीरीज खेल रही है. टीम इंडिया ने सीरीज का शुरुआती टी20 मैच 2 रन से जीता लेकिन पुणे में खेले गए दूसरे टी20 में उसे 16 रनों से हार झेलनी पड़ी. अब तीसरा टी20 'फाइनल' की तरह हो गया है, जिसे जीतने वाली टीम सीरीज पर कब्जा जमा लेगी. भारत का एक ऐसा खिलाड़ी भी है जिसे पहले खूब मौके मिले लेकिन टीम इंडिया से बाहर होने पर उसके बल्ले में जैसे जंग लग गई.

पृथ्वी शॉ का फ्लॉप प्रदर्शन

मुंबई का प्रतिनिधित्व करने वाले पृथ्वी शॉ करीब दो साल से टीम से बाहर हैं. वह तमिलनाडु के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर पाए. जब उनकी टीम को एक अच्छी और बड़ी पारी की जरूरत थी, पृथ्वी ने पहली पारी में 35 जबकि दूसरी पारी में सिर्फ 15 ही रन बनाए. पृथ्वी ने दोनों पारियों में कुल मिलाकर 7 चौके लगाए. मुंबई ने पहली पारी में सरफराज खान के 162 रनों की बदौलत 481 रन बनाए थे. 
 
निरंतरता की कमी

23 साल के पृथ्वी शॉ ने तमिलनाडु के खिलाफ मैच से पहले सौराष्ट्र से रणजी ट्रॉफी मुकाबला खेला. उन्होंने मुंबई में ही खेले गए उस मुकाबले की पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 68 रन बनाए. हालांकि मुंबई को मैच में 48 रनों से हार झेलनी पड़ी. इससे पहले हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने 19, आंध्र प्रदेश के खिलाफ दोनों पारियों में कुल 19 ही रन उनके बल्ले से निकले. इससे पहले विजय हजारे ट्रॉफी के टी20 मैच में भी वह यूपी के खिलाफ महज 10 ही रन बना सके थे. इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि पृथ्वी के प्रदर्शन में निरंतरता का अभाव है. 

2021 में आखिरी बार पहनी टीम इंडिया की जर्सी

पृथ्वी आखिरी बार साल 2021 में टीम इंडिया की जर्सी में नजर आए थे. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में ही भारत का प्रतिनिधित्व किया. उन्होंने तब ही टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया लेकिन एक मैच खेलने  के बाद वह फिर टीम में वापसी नहीं कर पाए. टेस्ट मैच भी उन्होंने 2020 में खेला था. पृथ्वी ने अभी तक 5 टेस्ट, 6 वनडे और एक टी20 इंटरनेशनल मैच खेला है. टेस्ट में उन्होंने एक शतक और 2 अर्धशतकों की मदद से 339, वनडे में कुल 189 रन ही बनाए हैं. टी20 अंतरराष्ट्रीय में उनका खाता तक नहीं खुला था.

घरेलू क्रिकेट में अच्छा है रिकॉर्ड

घरेलू क्रिकेट में पृथ्वी का रिकॉर्ड अच्छा है. उन्होंने इससे पहले तक 39 फर्स्ट क्लास मैचों में कुल 3194 रन बनाए हैं. उनके नाम प्रथम श्रेणी में 11 शतक और 15 अर्धशतक हैं. लिस्ट ए में उन्होंने 8 शतक और 11 अर्धशतकों की बदौलत कुल 2627 रन बनाए हैं. ओवरऑल टी20 करियर की बात करें तो पृथ्वी ने 92 मैचों में कुल 2401 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi- अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Read More
{}{}