Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

Mohammed Shami: 'यह मेरे लिए सरप्राइज..' पीएम मोदी ने सर्जरी के बाद दी हिम्मत, तो मोहम्मद शमी हुए गदगद

Mohammed Shami Injury: टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी इन दिनों क्रिकेट से दूर चल रहे हैं. वर्ल्ड कप के दौरान शमी टखने की चोट का शिकार हो गए थे. अब सर्जरी के बाद शमी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके जल्दी फिट होने की कामना की है, जिसके बाद तेज गेंदबाज खुशी से गदगद नजर आए.   

Mohammed Shami (X)
Stop
Kavya Yadav|Updated: Feb 27, 2024, 04:30 PM IST

Mohammed Shami Surgery: टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी इन दिनों क्रिकेट से दूर चल रहे हैं. वर्ल्ड कप के दौरान शमी एड़ी की चोट का शिकार हुए, जिसके बाद उन्होंने अभी तक एक भी मुकाबला नहीं खेला है. लंबे समय के इंतजार के बाद शमी की एकिलीज टेंडन सर्जरी हुई है और वे कुछ और महीने क्रिकेट नहीं खेलेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शमी के जल्दी फिट होने की कामना की. पीएम के नोट को देखकर शमी गदगद नजर आए. उन्होंने पीएम मोदी को दिल से शुक्रिया कहा है. 

मैं आपके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं- नरेंद्र मोदी

नरेंद्र मोदी के ऑफिशियल अकाउंट द्वारा एक्स पर लिखा गया, 'मैं आपके शीघ्र स्वस्थ होने और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं मोहम्मद शमी. मुझे पूरा विश्वास है कि आप अपने अंदर रचे बसे साहस के कारण जल्द ही इस चोट से उबर जाएंगे.' मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को फाइनल तक पहुंचाने में अपना बहुमूल्य योगदान दिया था. मेगा इवेंट में शमी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज साबित हुए थे. फाइनल में टीम इंडिया की हार के बाद पीएम मोदी ने शमी को गले लगाकर उन्हें हिम्मत दी थी. 

टी20 वर्ल्ड कप पर पड़ सकता है असर

मोहम्मद शमी इस ऑपरेशन के बाद आईपीएल 2024 में खेलते नजर नहीं आएंगे. इसके अलावा जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से शमी बाहर हो सकते हैं. शमी को पूरी तरह से फिट होने में लगभग तीन महीने का समय लग सकता है. उन्होंने एक्स पर अपनी कुछ फोटोज शेयर की और लिखा, 'अभी मेरे एंकिलीज टेंडन का सफल ऑपरेशन हुआ है. इससे उबरने में समय लगेगा लेकिन मैं फिर से अपने पैरों पर खड़े होने के लिए उत्सुक हूं.'

पीएम मोदी के नोट से गदगद हुए शमी

मोहम्मद शमी को पीएम मोदी ने हिम्मत दी, जिसके बाद शमी खुशी गदगद नजर आए. उन्होंने एक्स पर लिखा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सर से मेरे शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए एक व्यक्तिगत नोट प्राप्त करना एक अद्भुत आश्चर्य था. उनकी दयालुता और विचारशीलता मेरे लिए काफी मायने रखती है. आपकी शुभकामनाओं और समर्थन के लिए बहुत बहुत धन्यवाद मोदी सर. मैं अपने ठीक होने के लिए कड़ी मेहनत करना जारी रखूंगा, आपकी निरंतर शुभकामनाओं, प्यार और समर्थन के लिए आप सभी को धन्यवाद.'

{}{}