PHOTOS

T20 World Cup 2024 : T20 वर्ल्ड कप में बने 10 बड़े रिकॉर्ड्स... बुमराह ने तो करिश्मा ही कर दिया, भारत का भी नाम

T20 World Cup 2024 Records : साउथ अफ्रीका को फाइनल में हराकर भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी उठाई. वेस्टइंडीज और अमेरिका की साझा मेजबानी में हुए इस ICC टूर्नामेंट में कई वर्ल्ड रिकॉर्ड बने. 20 टीमों के इस मेगा इवेंट में कई ऐसे रिकॉर्ड भी बने जो अगले कई सालों तक शायद ही टूट पाएं. आइए जानते हैं इस सीजन में बने 10 वर्ल्ड रिकार्ड्स के बारे में...

Advertisement
1/10
सबसे अधिक जीत का नया रिकॉर्ड
सबसे अधिक जीत का नया रिकॉर्ड

फाइनल में दो अजेय टीमों के बीच मुकाबला हुआ. भारत और साउथ अफ्रीका दोनों ही टीमें टूर्नामेंट में बिना कोई मैच हारे फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रहीं. इसके साथ ही चैंपियन टीम का एक टूर्नामेंट में सबसे अधिक जीत का नया रिकॉर्ड भी बन गया. 

 

2/10
फाइनल में सबसे बड़ा स्कोर
फाइनल में सबसे बड़ा स्कोर

फाइनल में भारत का 176/7 का स्कोर पुरुषों के टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है. 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के 173/2 के स्कोर बनाए थे, जो इससे पहले सबसे बड़ा स्कोर था. 

 

3/10
रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

ICC के अनुसार, 37 साल और 60 दिन की उम्र में रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीती और बतौर कप्तान वः सबसे ज्यादा उम्र में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाले खिलाड़ी बन गए. 

 

4/10
फजलहक फारुकी और अर्शदीप सिंह
फजलहक फारुकी और अर्शदीप सिंह

यह एक ऐसा टूर्नामेंट था जो गेंदबाजों के लिए बहुत अच्छा था. सेमीफाइनलिस्ट अफगानिस्तान के फजलहक फारुकी और चैंपियन भारत के अर्शदीप सिंह दोनों ने 17 विकेट लिए, जो एक सीजन में सबसे अधिक हैं. पिछला रिकॉर्ड श्रीलंका के वनिन्दु हसरंगा के नाम था. 

 

5/10
जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह

भारत के वर्ल्ड चैंपियन बनने में बुमराह का बेहद अहम योगदान रहा. जसप्रीत बुमराह ने 8.3 के साथ एक सीजन में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी औसत के साथ समाप्त किया. उन्होंने एनरिक नॉर्खिया को पीछे छोड़ दिया, जिनका 2022 में गेंदबाजी औसत 8.5 का रहा था. बुमराह की इकॉनमी रेट (4.17) की सबसे बेहतरीन रही. शानदार गेंदबाजी के लिए उन्हें उन्हें 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' भी चुना गया. 

 

6/10
क्रिस जॉर्डन
क्रिस जॉर्डन

इंग्लैंड के क्रिस जॉर्डन के नाम एक टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी स्ट्राइक रेट (8.3) का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. इस साल फजलहक फारुकी (8.9) और तबरेज शम्सी (9.2) से वह इस मामले में आगे रहे. 

 

7/10
लॉकी फर्ग्यूसन
लॉकी फर्ग्यूसन

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन ने भी इतिहास रचते हुए टी20 वर्ल्ड कप में चार मेडन ओवर फेंकने का रिकॉर्ड बना दिया. उन्होंने टूर्नामेंट में टीम के आखिरी ग्रुप-स्टेज मैच में पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ 3/0 (4) के आंकड़े के साथ सीजन एंड किया.

 

8/10
एक सीजन में अब तक सबसे अधिक बाउंड्रीज
 एक सीजन में अब तक सबसे अधिक बाउंड्रीज

2024 में टी20 वर्ल्ड कप के एक सीजन में अब तक सबसे अधिक बाउंड्रीज दर्ज की गईं. इस सीजन कुल 1478 बाउंड्री लगीं, जो 2021 के 1349 को पीछे छोड़ती हैं. 

 

9/10
सबसे अधिक छक्के
सबसे अधिक छक्के

2024 में सबसे अधिक छक्के भी लगे. इस सीजन कुल 515 छक्के बल्लेबाजों ने लगाया, जो 2021 के 405 से 100 से भी अधिक हैं. 

 

10/10
निकोलस पूरन
निकोलस पूरन

वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन ने एक टी20 वर्ल्ड कप में सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. उन्होंने इस सीजन में 17 छक्के लगाए, जिससे उन्होंने दिग्गज हमवतन क्रिस गेल के 16 छक्कों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया.