trendingPhotos1270350
PHOTOS

Players Who Not Hit Century: वनडे करियर में शतक नहीं लगा पाए ये 5 दिग्गज बल्लेबाज, लिस्ट में एक धाकड़ भारतीय

Players Who Never Hit A Century: क्रिकेट में ज्यादा से ज्यादा रन बनाना हर खिलाड़ी का सपना होता है. वहीं, वनडे क्रिकेट में हर प्लेयर सेंचुरी लगाना चाहता है. वर्ल्ड क्रिकेट में 5 दिग्गज खिलाड़ी ऐसे हुए हैं, जिन्होंने अपनी टीमों को कई मैच जिताए हैं, लेकिन अपने पूरे वनडे करियर में ये खिलाड़ी एक भी सेंचुरी नहीं लगा पाए हैं. इनमें एक दिग्गज भारतीय खिलाड़ी शामिल है. 

Advertisement
1/5

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक (Misbah-ul-Haq) ने अपने दम पर कई मैच जिताए, लेकिन वह अपने पूरे करियर में एक भी वनडे शतक नहीं लगा पाए. 162 वनडे मैचों की 149 पारियों में 43.40 की औसत से 5122 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 42 हाफ सेंचुरी लगाईं. 

2/5

इंग्लिश खिलाड़ी इयान बॉथम (Ian Botham) का नाम दुनिया के महान ऑलराउंडर में लिया जाता है. लेकिन अपने करियर में 116 वनडे मैच खेलने के बावजूद बॉथम कभी शतक नहीं लगा पाए. बॉथम ने 106 वनडे पारियों में 23.21 की औसत से 2113 रन बनाए हैं. उनका बेस्ट स्कोर 79 रन है. 

3/5

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) अपनी आक्रामक बैटिंग के लिए फेमस रहे हैं, लेकिन वह वनडे क्रिकेट में एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं. वॉन ने 86 वनडे इंटरनेशनल मैच 27.15 की औसत से 1982 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 90 रहा. 

4/5

न्यूजीलैंड (New Zealand) के बल्लेबाज एंड्रयू जोन्स (Andrew Jones) ने 18 साल की उम्र में इंटरनेशनल डेब्यू किया था. जोन्स ने 87 वनडे मैचों में 35.69 के औसत से 2784 रन बनाए हैं. इस दौरान जोन्स ने 25 अर्धशतक भी जड़े. वनडे में उनका बेस्ट स्कोर 93 रहा.  

5/5

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए फेमस हैं. अभी हाल ही में उन्होंने टीम इंडिया में वापसी की है. दिनेशा कार्तिक ने भारतीय टीम के लिए अपना डेब्यू साल 2004 में चार में किया था, उन्होंने टीम इंडिया के लिए 94 वनडे मैचों में 1752 रन बनाए, लेकिन वह कभी शतक नहीं लगा पाए. 





Read More