trendingNow11913516
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

World Cup: वर्ल्ड कप में लगातार हार से तिलमिलाए AUS कप्तान पैट कमिंस, इस खिलाड़ी का लिया नाम!

Captain Statement : वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup-2023) में लगातार हार से ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) बेहद निराश दिखे. उन्होंने एक खिलाड़ी का नाम भी लिया. कमिंस ने कहा कि अगर बेहतर करना है तो कुछ चीजों को दुरुस्त करना होगा.

World Cup: वर्ल्ड कप में लगातार हार से तिलमिलाए AUS कप्तान पैट कमिंस, इस खिलाड़ी का लिया नाम!
Stop
Tarun Vats|Updated: Oct 13, 2023, 03:43 PM IST

Pat Cummins Statement : पांच बार का वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया मौजूदा वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup-2023) में एक अदद जीत को तरस रहा है. उसे लगातार दो मैचों में हार झेलनी पड़ी है. पहले मेजबान भारत ने चेन्नई में मात दी, जिसके बाद दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने लखनऊ में 134 रनों से हरा दिया. लगातार हार से ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) बेहद निराश दिखे. कमिंस ने कहा कि कुछ चीजों को दुरुस्त करना होगा.

डि कॉक बने प्लेयर ऑफ द मैच

साउथ अफ्रीका के स्टार ओपनर और विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक (Quinton De Kock) ने लगातार मैच में शतक जड़ा. उन्हें 109 रनों की पारी खेली जिसके लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए. दक्षिण अफ्रीका के 312 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम कागिसो रबाडा (33 रन पर 3 विकेट), केशव महाराज (30 रन पर 2 विकेट), तबरेज शम्सी (38 रन पर 2 विकेट) और मार्को यानसेन (54 रन पर 2 विकेट) की उम्दा गेंदबाजी के सामने 40.5 ओवर में 177 रन पर ढेर हो गई. 

कमिंस ने लिया इस खिलाड़ी का नाम

ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान पैट कमिंस ने हार के बाद क्विंटन डि कॉक की तारीफ की. उन्होंने कहा कि इस लक्ष्य को हासिल किया जा सकता था लेकिन हम कामयाब नहीं हो पाए. कमिंस ने कहा, ‘क्विनी (डिकॉक) ने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की. वे जिस स्थिति में थे, उसे देखते हुए हम 310 रनों से खुश थे. हमें लगा कि इस लक्ष्य का पीछा किया जा सकता है लेकिन हम लक्ष्य से काफी दूर रह गएथे.’

हर किसी को तकलीफ

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने कहा कि अगर टीम को प्रतिस्पर्धी होना है तो सभी परिस्थितियों से सामंजस्य बैठाना होगा. उन्होंने कहा, ‘अगर हम चुनौतीपूर्ण होना चाहते हैं तो इस टूर्नामेंट में आपको सभी परिस्थितियों के अनुरूप ढलना होगा. ज्यादा कुछ कहने की जरूरत नहीं है, हर किसी को हार से तकलीफ हो रही है. अगले मैच में कुछ दिन हैं, इसलिए हम सुधार करने की कोशिश करेंगे. कुछ चीजें दुरुस्त करनी होंगी.’ (PTI से इनपुट)

Read More
{}{}