trendingNow11906671
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के इस खिलाड़ी की एक गलती पड़ गई टीम पर भारी, जिंदगी भर नहीं भुला पाएगा हार का गम!

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार, 8 अक्टूबर को बेहद ही रोमांचक मुकाबला खेला गया. इस मैच में ऑस्ट्रलिया को 6 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के एक खिलाड़ी की गलती का खामियाजा पूरी टीम को झेलना पड़ा.

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के इस खिलाड़ी की एक गलती पड़ गई टीम पर भारी, जिंदगी भर नहीं भुला पाएगा हार का गम!
Stop
Shivam Upadhyay|Updated: Oct 09, 2023, 09:36 AM IST

Biggest Reason of Australia's Loss: चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. भारत के लिए जीत के हीरो रहे विराट कोहली और केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया के लिए मैच का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट रहा. एक मौका टीम के खिलाड़ी की एक गलती का खामियाजा पूरी टीम को उठाना पड़ा. शायद ही ये खिलाड़ी इसका गम जिंदगी भर भूल पाएगा.

ऑस्ट्रेलिया की शानदार शुरुआत 

भारत को 200 रनों पर लक्ष्य देने के बाद ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने उम्मीद से कहीं बेहतर शुरुआत टीम को दिलाई थी. भारत के मात्र 2 रन पर टॉप-3 खिलाड़ी डगआउट में लौट चुके थे. इसके बाद विराट कोहली और केएल राहुल ने धीरे-धीरे भारत की पारी को आगे बढ़ाएं शुरू किया. इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पास एक शानदार मौका आया, जब टीम मैच में अपनी पकड़ और मजबूत कर सकती थी लेकिन ये सुनहरा मौका हाथ से फिसल गया.

इस खिलाड़ी से हुई बड़ी चूक

भारत के जल्दी तीन विकेट गिरने के बाद ऑस्ट्रलिया के पास विराट कोहली को आउट करने का बढ़िया मौका बना था. दरअसल, पारी के 8वां ओवर मैच में खतरनाक गेंदबाज जोश हेजलवुड कर रहे थे. ओवर की तीसरी गेंद पर कोहली ने बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की लेकिन गेंद हवा में चली गई. गेंद लपकने के लिए विकेटकीपर एलेक्स कैरी और फील्डिंग कर रहे मिचेल मार्श दौड़े लेकिन गेंद के नीचे पहुंचने के बावजूद मार्श कैच लपकने में कामयाब नहीं हो सके. इस समय भारत का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 20 रन था और कोहली मात्र 12 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे. इस कैच का खामियाज ऑस्ट्रेलिया को हार के साथ भुगतना पड़ा.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

कोहली ने पीछे मुड़कर नहीं देखा

मिचेल मार्श के कैच ड्रॉप करने के बाद विराट कोहली ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और क्रीज पर जम गए. कोहली ने राहुल के साथ मिलकर बेहतरीन साझेदारी की और मैच विनिंग पारी खेली. कोहली ने 116 गेंदों का सामना करते हुए 85 रन बनाए. हालांकि, वह जीत से कुछ रन पहले पुल शॉट लगाने के चक्कर में कैच आउट हो गए.

Read More
{}{}