trendingNow11799497
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

IND vs WI: कुलदीप और जडेजा ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, इस वर्ल्ड रिकॉर्ड से बजाया पूरी दुनिया में डंका

Kuldeep Yadav and Ravindra Jadeja: टीम इंडिया के घातक स्पिनर्स रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव ने वनडे क्रिकेट में इतिहास रच दिया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ गुरुवार को ब्रिजटाउन में खेले गए पहले वनडे मैच में रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव ने कातिलाना गेंदबाजी करते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. 

IND vs WI: कुलदीप और जडेजा ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, इस वर्ल्ड रिकॉर्ड से बजाया पूरी दुनिया में डंका
Stop
Zee News Desk|Updated: Jul 28, 2023, 09:27 AM IST

Kuldeep Yadav and Ravindra Jadeja World Record: टीम इंडिया के घातक स्पिनर्स रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव ने वनडे क्रिकेट में इतिहास रच दिया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ गुरुवार को ब्रिजटाउन में खेले गए पहले वनडे मैच में रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव ने कातिलाना गेंदबाजी करते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव ने इस वर्ल्ड रिकॉर्ड से पूरी दुनिया में डंका बजा दिया है. रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव ने कुछ ऐसा कर दिखाया जो इससे पहले क्रिकेट के इतिहास में कभी नहीं हुआ है.

कुलदीप और जडेजा ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास

वेस्टइंडीज के खिलाफ गुरुवार को ब्रिजटाउन में खेले गए पहले वनडे मैच में टीम इंडिया के घातक स्पिनर्स रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव ने मेजबान टीम के 10 में से 7 विकेट चटका दिए. रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव ने इसी के साथ ही वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. वनडे क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब दो लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाजों की जोड़ी ने एक ही पारी में 10 में से 7 विकेट चटका दिए. कुलदीप यादव बाएं हाथ के चाइनामैन गेंदबाज हैं, जबकि रवींद्र जडेजा स्लो लेफ्ट आर्म फिंगर स्पिनर हैं. 

इस वर्ल्ड रिकॉर्ड से बजाया पूरी दुनिया में डंका

रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव ने अपने इस वर्ल्ड रिकॉर्ड से पूरी दुनिया में डंका बजा दिया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ गुरुवार को ब्रिजटाउन में खेले गए पहले वनडे मैच में कुलदीप यादव ने 3 ओवर में 6 रन देकर 4 विकेट झटके हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में लेफ्ट आर्म फिंगर स्पिनर रवींद्र जडेजा ने भी घातक गेंदबाजी करते हुए 6 ओवर में 37 रन देकर 3 विकेट झटके हैं. कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा के फिरकी के जादू के बाद सलामी बल्लेबाज ईशान किशन के अर्धशतक से भारत ने ब्रिजटाउन में खेले गए पहले वनडे मैच में वेस्टइंडीज को पांच विकेट से हराकर तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई.

पहली बार क्रिकेट की दुनिया में हुआ ऐसा 

बाएं हाथ के चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव और बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा ने वेस्टइंडीज की टीम को सिर्फ 23 ओवर में 114 रनों पर समेट डाला. शार्दुल ठाकुर (14 रन पर एक विकेट), हार्दिक पांड्या (17 रन पर एक विकेट) और मुकेश कुमार (22 रन पर एक विकेट) ने भी एक-एक विकेट चटकाया. इसके जवाब में भारत ने ईशान किशन (46 गेंद में 52 रन, सात चौके, एक छक्का) के अर्धशतक से 22.5 ओवर में ही पांच विकेट पर 118 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की. भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए अपने दो सबसे अनुभवी बल्लेबाजों में से एक कप्तान रोहित शर्मा (नाबाद 12) को सातवें नंबर पर उतारा जबकि विराट कोहली क्रीज पर नहीं उतरे. रवींद्र जडेजा 16 रन बनाकर नाबाद रहे. बाएं हाथ के स्पिनर गुडाकेश मोती ने वेस्टइंडीज की ओर से 26 रन पर दो विकेट चटकाए.

Read More
{}{}