trendingNow11209690
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

कौन तोड़ सकता है सचिन के 15,921 टेस्ट रनों का रिकॉर्ड? इस दिग्गज को दावेदार मान रही दुनिया

Sachin Tendulkar: सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर के दौरान टेस्ट में 15,921 रन बनाए थे. सचिन तेंदुलकर के इस रिकॉर्ड के आसपास कोई भी बल्लेबाज नहीं है, लेकिन एक बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के इस रिकॉर्ड के लिए भविष्य में खतरा बन सकता है.

कौन तोड़ सकता है सचिन के 15,921 टेस्ट रनों का रिकॉर्ड? इस दिग्गज को दावेदार मान रही दुनिया
Stop
Zee News Desk|Updated: Jun 06, 2022, 11:22 AM IST

Sachin Tendulkar: भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान कहा जाता है. सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर के दौरान टेस्ट में 15,921 रन बनाए थे. सचिन तेंदुलकर के इस रिकॉर्ड के आसपास कोई भी बल्लेबाज नहीं है, लेकिन एक बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के इस रिकॉर्ड के लिए भविष्य में खतरा बन सकता है.

कौन तोड़ सकता है सचिन के 15,921 टेस्ट रनों का रिकॉर्ड?

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान मार्क टेलर का मानना है कि इंग्लैंड के करिश्माई क्रिकेटर जो रूट टेस्ट मैच के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने के भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ सकते हैं. अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित करने के लिए ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को इंग्लैंड की टेस्ट कप्तानी सौंपने वाले रूट ने रविवार को लॉर्ड्स में केन विलियम्सन की अगुवाई वाली न्यूजीलैंड के खिलाफ नाबाद शतक बनाया. इंग्लैंड ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.

इस दिग्गज को दावेदार मान रही दुनिया

इंग्लैंड को मनोबल बढ़ाने वाली जीत के लिए मार्गदर्शन करते हुए, रूट ने 10,000 रन का आंकड़ा पार किया और 10,000 टेस्ट रन बनाने वाले सिर्फ 14वें क्रिकेटर बन गए. रूट के पास कुल 10,015 टेस्ट रन हैं और वह तेंदुलकर से 5,906 पीछे हैं, जिन्होंने 200 टेस्ट के करियर में 15,921 रन बनाए. ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज टेलर ने महसूस किया कि 31 साल की उम्र में रूट के पास टेस्ट क्रिकेट के कई और साल बचे हैं, उन्होंने कहा कि तेंदुलकर का रिकॉर्ड 'हासिल करने योग्य' है. स्काई स्पोर्ट्स पर टेलर ने कहा, 'रूट में कम से कम पांच साल बचे हैं, इसलिए मुझे लगता है कि तेंदुलकर का रिकॉर्ड हासिल करने योग्य है.'

15,000 से ज्यादा रन बना सकता है ये बल्लेबाज 

टेलर ने कहा, 'रूट अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है. वह अपने करियर के शीर्ष पर है, इसलिए अगर वह स्वस्थ रहता है तो वह 15,000 से ज्यादा रन बना सकता है.' इंग्लैंड के महान एलिस्टेयर कुक ने भी पूर्व टेस्ट कप्तान की प्रशंसा करते हुए बीबीसी टेस्ट मैच स्पेशल पर कहा, 'मैं सिर्फ (रूट) बल्लेबाजी से प्यार करता हूं.' रूट अपने देश के केवल दूसरे ऐसे क्रिकेटर हैं, जिन्होंने कुक के बाद 10,000 टेस्ट रन बनाए हैं. कुक ने 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट छोड़ दिया था, उन्होंने 12,472 रन बनाए थे.

(Content Credit - IANS) 

Read More
{}{}