trendingNow12201126
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

IPL 2024: ईशान किशन ने क्यों नहीं मानी जय शाह की बात? BCCI कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होने के बाद अब तोड़ी चुप्पी

IPL 2024: 17वें सीजन में ईशान किशन अपनी बल्लेबाजी से धूम मचाते नजर आ रहे हैं. लेकिन मेगा इवेंट से पहले ईशान अपनी बल्लेबाजी नहीं बल्कि बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट को लेकर चर्चा में थे. बोर्ड ने ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया था. जिसे लेकर युवा बल्लेबाज ने अब चुप्पी तोड़ी है.   

Ishan Kishan
Stop
Kavya Yadav|Updated: Apr 12, 2024, 03:57 PM IST

IPL 2024: 17वें सीजन में ईशान किशन अपनी बल्लेबाजी से धूम मचाते नजर आ रहे हैं. लेकिन मेगा इवेंट से पहले ईशान अपनी बल्लेबाजी नहीं बल्कि बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट को लेकर चर्चा में थे. बोर्ड ने ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर बड़ा झटका दिया था. दोनों ही बल्लेबाजों को बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने राष्ट्रीय ड्यूटी न होने पर रणजी खेलने को कहा था. लेकिन दोनों ने इस आदेश को दरकिनार कर दिया. आखिर ईशान किशन ने यह आदेश क्यों नहीं माना, उन्होंने अब इसका खुलासा किया है. 

साउथ अफ्रीका सीरीज से लिया था ब्रेक

ईशान किशन ने साउथ अफ्रीका दौरे से खुद को बाहर कर लिया था. उन्होंने मानसिक थकान के चलते ब्रेक लिया था और इंटरनेशनल मैच के लिए खुद को अनुप्लब्ध बताया था. जिसके बाद अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में भी ईशान किशन टीम का हिस्सा नहीं थे. बोर्ड का आदेश न मानने के चलते ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को बीसीसीआई की कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया था. ईशान किशन ने मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या के साथ आईपीएल की तैयारी करने का फैसला किया था.

क्या बोले ईशान किशन? 

आईपीएल 2024 में ईशान किशन बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे हैं. उन्होंने आरसीबी के खिलाफ महज 34 गेंद में 69 रन की दमदार पारी को अंजाम दिया. जिसके बाद उन्होंने ने बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होने के बारे में कहा, 'मैं प्रैक्टिस कर रहा था, जब मैंने खेल से समय निकाला तो लोग बहुत सारी बातें कर रहे थे. कई चीजें सोशल मीडिया पर आईं. लेकिन आपको यह भी महसूस करना चाहिए कि कई चीजें प्लेयर्स के हाथ में नहीं होती.'

ब्रेक के बाद आया बदलाव

ईशान किशन ने बताया कि ब्रेक के बाद उनके अंदर क्या चीजे बदली हैं. उन्होंने कहा, 'केवल एक चीज जो आप कर सकते हैं, वह है समय का सही उपयोग. साथ ही यह कि ऐसी स्थिति में अगर पहले वाला ईशान किशन होता तो उसकी मानसिकता क्या होती. मैं पहले दो ओवरों में कभी भी गेंद नहीं छोड़ता था. भले ही सामने से कितनी भी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हों. अब समय के साथ मैंने सीखा है कि 20 ओवर भी बड़ा मैच है. आप अपना समय ले सकते हो और आगे बढ़ सकते हो. भले ही हम मैच हार गए हों, लेकिन हम एक टीम के रूप में मिलकर काम करना चाहते हैं.'

Read More
{}{}