trendingNow12256335
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

SRH Playoffs Record: SRH की सीधी फाइनल में होगी एंट्री, आंकड़े दे रहे जीत की गारंटी, KKR के लिए मुश्किल डगर!

SRH vs KKR Head to Head: आईपीएल 2024 में 21 मई को क्वालीफायर-1 में रोमांच का डबल डोज देखने के लिए फैंस बेताब हैं. प्लेऑफ के पहले मैच में कोलकाता नाईट राइडर्स और सनराइजर्ज हैदराबाद क बीच टक्कर होनी है. आंकड़ों के हिसाब से हैदराबाद का पलड़ा प्लेऑफ में भारी नजर आ रहा है.   

SRH vs KKR
Stop
Kavya Yadav|Updated: May 20, 2024, 06:04 PM IST

SRH vs KKR Qualifier-1: सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2024 में अपने खौफनाक प्रदर्शन से विरोधी टीमों को सोचने पर मजबूर कर दिया है. लीग राउंड की समाप्ति तक इस टीम ने प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर कब्जा जमाया. अब क्वालीफायर-1 में पैट कमिंस की कप्तानी वाली टीम 21 मई को केकेआर के लिए जाल बुन रही है. आईपीएल 2024 के प्रदर्शन को किनारे कर आंकड़ों को देखें तो इस टीम का डंका प्लेऑफ में बजता नजर आया है. हालांकि, केकेआर की टीम भी इस सीजन विस्फोटक अंदाज में दिखी, लेकिन प्लेऑफ में हैदराबाद के आंकड़े टीम के लिए चिंता का सबब बने होंगे. 

2020 के बाद हुई वापसी

हैदराबाद ने प्लेऑफ में तीसरी टीम के रूप में क्वालीफाई किया था. लेकिन पंजाब को धूल चटाकर राजस्थान को पीछे ढकेल दूसरे स्थान पर कब्जा कर लिया. साल 2020 के बाद टीम ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है. वहीं, दूसरी ओर केकेआर का इतिहास भी शानदार रहा. यह 8वीं बार है जब आईपीएल में केकेआर की टीम प्लेऑफ में पहुंची है. 2020 में केकेआर ने प्लेऑफ का टिकट कटाया था. लेकिन क्वालीफायर-2 में टीम को दिल्ली कैपिटल्स से शिकस्त झेलनी पड़ी थी. 

दोनों के बीच प्लेऑफ में 3 बार हुई टक्कर

हैदराबाद और केकेआर की टीमें प्लेऑफ में कुल 3 बार भिड़ी हैं. जिसमें हैदराबाद का पलड़ा भारी नजर आया है. इस दौरान 2 बार एसआरएच और केकेआर के बीच एलिमिनेटर मुकाबला हुआ जबकि एक बार ये दोनों टीमें क्वालीफायर-2 में जंग लड़ती दिखी हैं. हैदराबाद ने 2016 एलिमिनेटर मैच में केकेआर को 22 रन से मात दी थी. इसके बाद 2017 एलिमिनेटर में एक बार फिर दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ. जिसमें केकेआर ने डकवर्थ लुईस नियम की मदद से 7 विकेट से जीत दर्ज की. वहीं, 2018 क्वालीफायर 2 में हैदराबाद ने केकेआर को 14 रन से मात दी. 

SRH ने खेले कुल 11 मैच

हैदराबाद ने प्लेऑफ में कुल 11 मुकाबले अभी तक खेले हैं. जिसमें से टीम ने 5 मैच में जीत दर्ज की जबकि 6 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. अब देखना दिलचस्प होगा कि केकेआर की टीम इस बार पुराने जख्मों का हिसाब बराबर करने में कामयाब हो पाती है या नहीं. दोनों टीमों में हारने वाली टीम को क्वालीफायर-2 में एलिमिनेटर में जीती हुई टीम से भिड़ना पडे़गा. इस सीजन भी दोनों टीमों के बीच लीग राउंड के मुकाबले में शानदार टक्कर देखने को मिली. हालांकि, उस मैच में केकेआर ने रोमांचक जीत दर्ज की थी. 

Read More
{}{}