trendingNow11315180
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

Rahul Dravid: एशिया कप से पहले मुश्किलों में घिरी टीम इंडिया, कोच राहुल द्रविड़ हुए कोरोना पॉजिटिव

Coach Rahul Dravid: एशिया कप से पहले भारतीय टीम को तगड़ा झटका लगा है. टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. 

Twitter
Stop
Zee News Desk|Updated: Aug 23, 2022, 11:39 AM IST

Coach Rahul Dravid: एशिया कप से पहले भारतीय टीम को तगड़ा झटका लगा है. टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. वह एशिया कप से बाहर हो सकते हैं. ये भारतीय टीम के लिए किसी आघात से कम नहीं है. 

Rahul Dravid को हुआ कोरोना 

टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ भारतीय टीम के साथ एशिया कप में भाग लेने के लिए दुबई रवाना नहीं हुए हैं. वह कोरोना से संक्रमित हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उनकी जगह पर वीवीएस लक्ष्मण को कोच नियुक्त किया जा सकता है. 

जिम्बाब्वे दौरे पर मिला था आराम 

कोच राहुल द्रविड़ को जिम्बाब्वे टूर से आराम दिया गया था. इस दौरे पर उनकी जगह वीवीएस लक्ष्मण को कोच बनाया गया था. भारत ने जिम्बाब्वे दौरे पर सीरीज 3-0 से अपने नाम की थी. लक्ष्मण नेशनल क्रिकेट एकेडमी के चीफ भी हैं. भारतीय टीम को आज ही दुबई के लिए रवाना होना है, जहां टीम इंडिया एशिया कप खेलेगी. 

पाकिस्तान के खिलाफ है पहला मैच 

भारतीय टीम को एशिया कप में अपना पहला पाकिस्तान के खिलाफ 28 अगस्त को खेलना है. बड़े मैच से तीन दिन पहले टीम इंडिया दुबई में ट्रेनिंग शुरू करने वाली है. केएल राहुल, अक्षर पटेल, आवेश खान, दीपक हुड्डा जैसे कुछ अन्य खिलाड़ी आज थोड़ी देर बाद दुबई में उतरेंगे क्योंकि वे शाम को हरारे से दुबई के लिए उड़ान भरेंगे. 

सबसे ज्यादा बार जीता एशिया कप का खिताब 

भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा 7 बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है. वहीं, श्रीलंका ने 5 बार और पाकिस्तान टीम सिर्फ 2 बार एशिया कप जीतने में सफल रही है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया इस बार एशिया कप जीतने की प्रबल दावेदार है. टीम इंडिया के पास कई मैच विनर्स प्लेयर्स हैं, जो उन्हें सीरीज जिता सकते हैं. 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Read More
{}{}