Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

Team India Schedule 2024: अब नए मिशन पर टीम इंडिया, कम नहीं होगा क्रिकेट का डोज, टी20 वर्ल्ड कप के बाद ये है शेड्यूल

Team India Cricket Schedule: भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में जीतकर इतिहास रच दिया है. अब टीम इंडिया के टारगेट पर दो बड़े आईसीसी टूर्नामेंट हैं. भारत अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल को जीतने उतरेगा. हम आपको यहां टीम के फ्यूचर शेड्यूल के बारे में बता रहे हैं.

Team India Schedule 2024: अब नए मिशन पर टीम इंडिया, कम नहीं होगा क्रिकेट का डोज, टी20 वर्ल्ड कप के बाद ये है शेड्यूल
Stop
Rohit Raj|Updated: Jul 02, 2024, 05:18 PM IST

Team India Full Schedule 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शानदार जीत के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम अब नए मिशन पर निकलने वाली है. 29 जून को साउथ अफ्रीका के खिलाफ रोमांचक फाइनल जीतकर दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम करने वाली टीम इंडिया अब अगले 8 महीनों में व्यस्त शेड्यूल के लिए तैयार है. इस दौरान एक आईसीसी टूर्नामेंट में भी हिस्सा लेना होगा.

क्या है टीम इंडिया का शेड्यूल?

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद फरवरी 2025 तक भारतीय टीम को कुल 6 बाइलेटरल सीरीज खेलनी होंगी, जिनमें से 3 विदेशी दौरों पर और 3 घरेलू मैदान पर होंगी. इसके अलावा इस दौरान 2 वनडे सीरीज भी खेली जाएंगी.

कहां-कहां खेलेगी टीम इंडिया?

जिम्बाब्वे दौरा: 5 मैचों की टी20 सीरीज (जुलाई 2024).
श्रीलंका दौरा: 3 मैचों की टी20 सीरीज और 3 मैचों की वनडे सीरीज (अगस्त-सितंबर 2024).
घरेलू सीरीज: बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज और 3 मैचों की टी20 सीरीज (सितंबर-अक्टूबर 2024), न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज (नवंबर-दिसंबर 2024).
ऑस्ट्रेलिया दौरा: 5 मैचों की टेस्ट सीरीज (जनवरी-फरवरी 2025).
घरेलू सीरीज: इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज और 3 मैचों की वनडे सीरीज (जनवरी-फरवरी 2025).
पाकिस्तान दौरा (केंद्र सरकार के अनुमति पर): चैंपियंस ट्रॉफी.

चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी के लिए मिलेंगे सिर्फ 6 वनडे
टीम इंडिया के पास चैंपियंस ट्रॉफी (फरवरी-मार्च 2025) के लिए अपनी मजबूत टीम बनाने और बाकी तैयारी के लिए सिर्फ 6 वनडे मैच ही रहेंगे. टीम इंडिया का अगला पड़ाव कैसा रहने वाला है, यह देखना दिलचस्प होगा। क्या वे अपनी शानदार फॉर्म को जारी रख पाएंगे और आने वाली चुनौतियों का सामना कर पाएंगे?

ये भी पढ़ें: IND vs ZIM : दुबे, सैमसन, यशस्वी बाहर... जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया में बड़ा बदलाव, 3 नए खिलाड़ियों की एंट्री

भारतीय टीम का क्रिकेट शेड्यूल (जुलाई 2024 - फरवरी 2025)

जुलाई 2024:
6: पहला टी20, हरारे (जिम्बाब्वे)
7: दूसरा टी20, हरारे (जिम्बाब्वे)
10: तीसरा टी20, हरारे (जिम्बाब्वे)
13: चौथा टी20, हरारे (जिम्बाब्वे)
14: पांचवां टी20, हरारे (जिम्बाब्वे)

अगस्त 2024:
(तारीखें जल्द ही घोषित होंगी): श्रीलंका दौरा (टी20 और वनडे)

सितंबर 2024:
19-24: पहला टेस्ट, चेन्नई (बांग्लादेश)
27: 1 अक्टूबर: दूसरा टेस्ट, कानपुर (बांग्लादेश)

ये भी पढ़ें: Rahul Dravid: एक फोन कॉल और राहुल द्रविड़ का सपना पूरा, विदाई पर रोहित को क्रेडिट, क्या है इसका राज?

अक्टूबर 2024:
6: पहला टी20, धर्मशाला (बांग्लादेश)
9: दूसरा टी20, दिल्ली (बांग्लादेश)
12: तीसरा टी20, हैदराबाद (बांग्लादेश)
16-20: पहला टेस्ट, बेंगलुरु (न्यूजीलैंड)
24-28: दूसरा टेस्ट, पुणे (न्यूजीलैंड)
1-5: तीसरा टेस्ट, मुंबई (न्यूजीलैंड)

नवंबर 2024:
22-26: पहला टेस्ट, पर्थ (ऑस्ट्रेलिया)

दिसंबर 2024:
6-10: दूसरा टेस्ट, एडिलेड (ऑस्ट्रेलिया)
14-18: तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन (ऑस्ट्रेलिया)
26-30: चौथा टेस्ट, मेलबर्न (ऑस्ट्रेलिया)

जनवरी 2025:
3-7: पांचवां टेस्ट, सिडनी (ऑस्ट्रेलिया)
22: पहला टी20, चेन्नई (इंग्लैंड)
25: दूसरा टी20, कोलकाता (इंग्लैंड)
28: तीसरा टी20, राजकोट (इंग्लैंड)
31: चौथा टी20, पुणे (इंग्लैंड)

फरवरी 2025:
2: पांचवां टी20, मुंबई (इंग्लैंड)
6: पहला वनडे, नागपुर (इंग्लैंड)
9: दूसरा वनडे, कटक (इंग्लैंड)
12: तीसरा वनडे, अहमदाबाद (इंग्लैंड).

{}{}