trendingNow11559167
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

Rahul Dravid: इस प्लान से भारत को मिलेगी पहले टेस्ट मैच में जीत, कोच राहुल द्रविड़ ने कर ली तैयारी

Indian Cricket Team Rahul Dravid: भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने रविवार को कहा कि नौ फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में टीम का फोकस क्षेत्ररक्षण खासकर स्लिप में कैचिंग पर होगा. 

Twitter
Stop
Govind Singh|Updated: Feb 05, 2023, 03:01 PM IST

India vs Australia Test Series: भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने रविवार को कहा कि नौ फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में टीम का फोकस क्षेत्ररक्षण खासकर स्लिप में कैचिंग पर होगा. अतीत में स्लिप में भारत का क्षेत्ररक्षण चिंता का विषय रहा है और द्रविड़ ने कहा कि टीम इसमें सुधार की कोशिश कर रही है 

BCCI ने शेयर किया ये वीडियो 

राहुल द्रविड़ ने बीसीसीआई द्वारा ट्विटर पर डाले गए एक वीडियो में कहा, ‘हर कोई फिट है और टेस्ट टीम को फिर साथ में देखकर अच्छा लग रहा है. हमने पिछले कुछ महीने में सफेद गेंद से काफी क्रिकेट खेला है.’ उन्होंने कहा, ‘इनमें कुछ खिलाड़ी सफेद गेंद के प्रारूप से टेस्ट खेलने आए हैं और नेटपर उन्हें अतिरिक्त अभ्यास करते देखकर अच्छा लगा.’

भारतीय टीम वीसीए स्टेडियम पर नेट अभ्यास कर रही है. पहला टेस्ट वीसीए जामथा स्टेडियम पर खेला जाएगा. 

फील्डिंग है काफी अहम 

भारतीय कोच राहुल द्रविड़ ने कहा, ‘फील्डिंग काफी महत्वपूर्ण है. करीबी कैचिंग पर ध्यान देना होगा क्योंकि सीरीज में इसकी भूमिका अहम होगी.’ उन्होंने कहा, ‘स्लिप फील्डिंग और कैचिंग पर काफी फोकस रहेगा. जब आप लगातार यात्रा करते हैं तो इन चीजों पर काम करने का ज्यादा समय नहीं मिल पाता. हमने कुछ लंबे नेट सत्र किए. कोचिंग स्टाफ के लिए भी यह अच्छा है, क्योंकि हम इतना ज्यादा क्रिकेट खेलते हैं कि इसके लिए समय नहीं मिल पाता.’

उन्होंने कहा, ‘इस सप्ताह अभ्यास के लिए समय मिल पाना अच्छा रहा. कोचिंग स्टाफ इसके लिए एक महीने से तैयारी कर रहा था. मुझे खुशी है कि सब कुछ ठीक चल रहा है.’

नागपुर में है पहला मैच 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच नागपुर के मैदान पर खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा टेस्ट 17 फरवरी से दिल्ली में, तीसरा एक मार्च से धर्मशाला में और चौथा नौ मार्च से अहमदाबाद में खेला जाएगा. द्रविड़ ने कहा, ‘मेरे हिसाब से तो यह छोटा ही शिविर था. मुझे लंबे शिविर पसंद है, जिनमें खेल पर काम हो सके लेकिन मुझे फिर भी खुशी है कि यहां पांच छह दिन मिल सके.’

(इनपुट: भाषा)

भारत की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं

Read More
{}{}