trendingNow12352733
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

IND vs SL 1st T20 Weather Report: भारत-श्रीलंका मैच में बारिश बनेगी विलेन? सीरीज डिले करना पड़ा भारी

India vs Sri Lanka 1st T20: भारत और श्रीलंका के बीच पहले टी20 मैच में महज 2 दिन का समय बचा हुआ है. लेकिन इस मुकाबले को लेकर बैड न्यूज सामने आई. पल्लेकेल में होने वाले इस मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है.   

Ind vs SL Rain
Stop
Kavya Yadav|Updated: Jul 25, 2024, 04:22 PM IST

IND vs SL Weather Report: भारत-श्रीलंका के बीच 2 दिन बाद होने वाली टी20 सीरीज के लिए माहौल गरमा चुका है. दोनों टीमों ने इस सीरीज के लिए कमर कस ली है. लेकिन पहले ही टी20 मैच को लेकर बैड न्यूज सुनने को मिल रही है. पल्लेकेल में होने वाले इस मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है. इस सीरीज के शेड्यूल में फेरबदल भी देखने को मिला था जो भारी पड़ता नजर आ रहा है. टी20 सीरीज की शुरुआत 26 जुलाई से होने जा रही थी, लेकिन बाद में इसे एक दिन डिले किया गया. 

शाम 7 बजे से शुरू होंगे मुकाबले

भारत और श्रीलंका को शुरुआती दो मुकाबले 27 और 28 को लगातार खेलने हैं. वहीं, सीरीज का आखिरी मुकाबला 30 जुलाई को खेला जाएगा. सीरीज के सभी मैच पल्लेकेल में भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे होंगे. पहले टी20 की बात करें तो 27 जुलाई को पल्लेकेल में काले बादल छाए रहेंगे. साथ ही एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार तेज हवाओं के साथ 3 घंटे तक बारिश की संभावना है. 

कैसा हैं हेड-टू-हेड रिकॉर्ड?

भारत और श्रीलंका के बीच हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की बात करें तो टीम इंडिया का पलड़ा भारी नजर आता है. दोनों टीमों के बीच अभी तक 29 टी20 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें टीम इंडिया ने 19 मुकाबलों में बाजी मारी है जबकि श्रीलंका के नाम 9 मुकाबले रहे. एक मुकाबला ड्रॉ साबित हुआ. अब देखना दिलचस्प होगा कि 27 जुलाई को बारिश, तूफान किस टीम के लिए वरदान बनता है. 

टी20 सीरीज के लिए दोनों टीमों के स्क्वाड

भारत- शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, रियान पराग, अक्षर पटेल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद.

श्रीलंका- चैरिथ असलांका - कप्तान, पथुम निसांका, कुसल परेरा ,अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, दिनेश चंडीमल, कामिंदु मेंडिस, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा,  डुनिथ वेल्लालागे ,महेश थीक्षाना ,चामिंडु विक्रमसिंघे, मथीशा पथिराना,नुवान तुषारा, दुष्मंथा चमीरा, बिनुरा फर्नांडो.

Read More
{}{}