trendingNow11873662
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

Asia Cup 2023 Final 2023: भारत 8वीं बार जीतेगा एशिया कप ट्रॉफी! ये 2 खिलाड़ी चले तो उड़ा देंगे श्रीलंका की धज्जियां

India vs Sri Lanka Final: भारत रविवार यानी 17 सितंबर को खेले जाने वाला एशिया कप क्रिकेट का खिताब 8वीं बार जीत सकता है. कप्तान रोहित शर्मा के पास 2 ऐसे तुरुप के इक्के हैं, जो चल गए तो श्रीलंका की धज्जियां उड़ा सकते हैं. 

Asia Cup 2023 Final 2023: भारत 8वीं बार जीतेगा एशिया कप ट्रॉफी! ये 2 खिलाड़ी चले तो उड़ा देंगे श्रीलंका की धज्जियां
Stop
Devinder Kumar|Updated: Sep 16, 2023, 04:34 AM IST

Asia Cup 2023 Final Between India vs Sri Lanka Final: भारत और श्रीलंका के बीच 17 सितंबर यानी रविवार को एशिया कप का फाइनल मैच खेला जाएगा. इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के अब तक खेले गए 15 संस्करणों को देखें तो दोनों टीमें बराबरी के स्तर पर दिखाई देती हैं. भारत जहां अब तक 7 बार एशिया कप जीत चुका है, वहीं श्रीलंका ने अब तक 6 बार इस ट्रॉफी पर कब्जा किया है. जबकि 2 बार पाकिस्तान ने यह ट्रॉफी जीती है. इस लिहाज से किसी भी टीम की जीत की अभी से भविष्यवाणी करना बहुत मुश्किल है. 

बांग्लादेश से हार ने दिल तोड़ा

इस प्रतिष्ठित फाइनल (Asia Cup 2023 Final) से पहले शुक्रवार रात को खेले गए सुपर-4 के मैच में बांग्लादेश ने भारत को हरा दिया. इस मैच के नतीजे का हालांकि फाइनल में पहुंची टीमों पर कोई असर नहीं पड़ना है लेकिन एक अपेक्षाकृत कमजोर टीम के हाथों हुई इस पराजय ने टीम इंडिया के मनोबल पर असर जरूर डाला है. जिसका नुकसान उसे फाइनल मैच में बढ़े प्रेशर के रूप में भुगतना पड़ सकता है. 

भारत फिर बन सकता है एशिया चैंपियन!

क्रिकेट एक्सपर्टों के मुताबिक दोनों टीमों के बीच यह खिताबी भिड़ंत (India vs Sri Lanka Final) कांटे की रहने वाली है. बांग्लादेश से हार के बावजूद भारत के पास ऐसे 2 तुरुप के इक्के हैं, जो अगर सही ढंग से चल गए तो श्रीलंका की धज्जियां उधेड़ सकते हैं. इसके साथ ही भारत 8वीं बार एशिया कप का चैंपियन बन जाएगा. ये दोनों खिलाड़ी इस एशिया कप में खेले गए सभी मैचों में जिताऊ खिलाड़ी के रूप में उभरे हैं. 

टूर्नामेंट में काट रहे हैं गदर

इनमें भारतीय टीम का पहला तुरुप का इक्का हैं कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav). उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में 5 विकेट चटकाकर प्रतिद्वंदी टीम को घुटनों पर ला दिया था. श्रीलंका के खिलाफ खेले गए लीग मैच में भी कुलदीप यादव ने 4 विकेट हासिल किए थे. चाइनामैन गेंदबाज़ कहे जा रहे कुलदीप यादव ने बीते कुछ दिनों से कोलंबो में अपनी कलाई का ऐसा जादू चला रखा है कि लोगों को शेन वॉर्न और अनिल कुंबले याद आ रहे हैं. 

चोट के बाद टीम में की वापसी

घुटने के ऑपरेशन के बाद टीम में वापस लौटे कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) जबरदस्त फॉर्म में हैं और टीम के लिए लगातार विकेट ले रहे हैं. मंगलवार को खेले गए मैच में उन्होंने अपने वनडे करियर 88वें मैच में 150वां विकेट लिया था. उनकी स्पिन करती गुगली और फ़्लिपर गेंदों पर बल्लेबाज़ों को रिएक्शन करने के लिए ज्यादा वक्त नहीं मिलता और इतने में उनकी गिल्ली उड़ जाती हैं. 

भारत के दूसरे छुपे रुस्तम 

कुलदीप यादव के अलावा भारतीय टीम के पास दूसरे तुरुप के इक्का जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) हैं. वे भी चोट के बाद फिट होकर टीम मे लौटे हैं और लगातार अच्छी लय में दिख रहे हैं. पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में अपनी तेज गेंदबाजी से बल्लेबाजों को बहुत परेशान किया था. पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने मैच के बाद इस बात को कबूल करते हुए कहा था कि बुमराह गेंद को दोनों तरफ़ स्विंग करा रहे थे. उनकी गेंदों को खेलना मुश्किल हो रहा था.

टॉस जीतने का भी पड़ेगा असर

भारत के पूर्व फास्ट बॉलर इरफान पठान कहते हैं कि अगर कुलदीप और जसप्रीत बुमराह (Kuldeep Yadav, Jasprit Bumrah) अपनी लय बनाए रहे तो भारत श्रीलंका को छोटे स्कोर पर आसानी से ढेर कर सकता है. ऐसे में भारतीय बल्लेबाजों के लिए मैच जीतना ज्यादा मुश्किल नहीं रहेगा. हालांकि यह काफी कुछ टॉस के ऊपर भी निर्भर करेगा. जो टीम टॉस जीतेगी, उसे मैच में फायदा मिलेगा. 

Read More
{}{}