Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

IND vs SA: रोहित के साथी का टीम इंडिया से पत्ता काटेगा धोनी का ये धुरंधर, विस्फोटक बैटिंग में माहिर

India vs South Africa: साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस टी20 सीरीज में नियमित कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया गया है और केएल राहुल को टीम इंडिया की कमान दी गई है. अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि रोहित शर्मा की जगह कौन सा बल्लेबाज केएल राहुल के साथ ओपनिंग करेगा.

Team India
Stop
Zee News Desk|Updated: Jun 03, 2022, 10:44 AM IST

India vs South Africa: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज 9 जून से शुरू होगी. इस टी20 इंटरनेशनल सीरीज में एक से बढ़कर एक युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस टी20 सीरीज में नियमित कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया गया है और केएल राहुल को टीम इंडिया की कमान दी गई है. अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि रोहित शर्मा की जगह कौन सा बल्लेबाज केएल राहुल के साथ ओपनिंग करेगा.

रोहित के साथी का टीम इंडिया से पत्ता काटेगा धोनी का ये धुरंधर

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में ऋतुराज गायकवाड़ को ओपनिंग का मौका मिल सकता है, जबकि ईशान किशन को बाहर बैठना पड़ सकता है. ऋतुराज गायकवाड़ IPL में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स टीम के लिए खेलते हैं, जबकि ईशान किशन रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा हैं. ईशान किशन IPL में खराब फॉर्म में चल रहे थे.

विस्फोटक बैटिंग में माहिर ये खिलाड़ी

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में ऋतुराज गायकवाड़ ही ईशान किशन का पत्ता काट सकते हैं. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने इस साल IPL 2022 के 14 मैचों में 368 रन बनाए थे. ऋतुराज गायकवाड़ अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं.

टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया

केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई , भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.

{}{}