trendingNow12125396
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

IND vs ENG: जो रूट ने ठोका शतक, जैक क्राउली ने बताया रांची में क्यों अहम है ये पारी

India vs England 4th Test Day 1 Highlights: इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्राउली का कहना है कि लंबे समय से शतक नहीं जड़ने वाले जो रूट से बड़ी पारी की उम्मीद थी और इस अनुभवी बल्लेबाज ने परिस्थितियों को देखते हुए भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट के पहले दिन नाबाद 106 रन बनाकर शानदार पारी खेली. 

IND vs ENG: जो रूट ने ठोका शतक, जैक क्राउली ने बताया रांची में क्यों अहम है ये पारी
Stop
Tarun Verma |Updated: Feb 24, 2024, 06:15 AM IST

India vs England 4th Test: इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्राउली का कहना है कि लंबे समय से शतक नहीं जड़ने वाले जो रूट से बड़ी पारी की उम्मीद थी और इस अनुभवी बल्लेबाज ने परिस्थितियों को देखते हुए भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट के पहले दिन नाबाद 106 रन बनाकर शानदार पारी खेली. लंच तक इंग्लैंड की आधी टीम 112 रन पर पवेलियन लौट चुकी थी और रूट की नाबाद 106 रन की पारी से स्टंप तक सात विकेट पर 302 रन बनाने में सफल रही.

क्राउली ने बताया रांची में क्यों अहम है रूट की पारी

जैक क्राउली ने कहा, ‘जो रूट अविश्वसनीय हैं. हमें जो रूट से इस सीरीज में किसी भी समय अच्छा स्कोर बनाने की उम्मीद थी. उन्हें बड़ी पारी खेलनी ही थी. वह हमारे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं और आज उन्होंने बेहतरीन पारी खेली. वह अपने खेल पर इतनी मेहनत करते हैं और हमेशा अच्छा प्रदर्शन करते हैं, वह तारीफ के हकदार हैं. हमें जरूरत थी कि वे रन बनाए और उन्होंने इतने साल से जो किया है, वैसा ही स्कोर बनाया. वह बेहतरीन खिलाड़ी हैं.’

रूट ने शतक जमाकर इंग्लैंड को संकट से निकाला

बता दें कि जो रूट ने शतक जमाकर अकेले दम पर इंग्लैंड को संकट से निकालते हुए चौथे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार को सात विकेट पर 302 रन तक पहुंचाया. पहले दिन का खेल समाप्त होने पर रूट 226 गेंद में 106 रन बनाकर खेल रहे थे. उनके साथ ओली रॉबिनसन ने 26 रन बना लिए हैं. दोनों ने इंग्लैंड को आकाश दीप के दिए शुरुआती झटकों से निकाला.

इंग्लैंड के पांच विकेट 112 रन पर गिर गए थे

बिहार के रहने वाले 27 साल के आकाश दीप बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. उन्होंने पहले घंटे में ही गेंद को दोनों तरफ से स्विंग कराके इंग्लैंड को अच्छी शुरूआत नहीं करने दी. इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था. पहले सीजन में इंग्लैंड के पांच विकेट 112 रन पर गिर गए थे.

जो रूट ने 15 पारियों में पहला शतक जड़ा

पिछले तीन टेस्ट में 29, 2 , 5, 16, 18 , 7 रन बनाने वाले जो रूट ने संयम के साथ खेलते हुए पारी को संभाला. उन्होंने 15 पारियों में पहला शतक जड़ा जो उनके करियर का 31वां टेस्ट शतक है. उन्होंने जबर्दस्त संयम का परिचय देते हुए अपनी पारी में नौ चौके लगाए. पांच मैचों की सीरीज में इंग्लैंड 1-2 से पीछे है जिसे विशाखापत्तनम और राजकोट में पिछले दोनों टेस्ट में पराजय झेलनी पड़ी.

Read More
{}{}