Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

IND vs AUS: टीम इंडिया में इन 2 खतरनाक खिलाड़ियों की तुरंत हो एंट्री, ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद इस दिग्गज ने उठाई बड़ी मांग

India vs Australia T20I Match: टीम इंडिया के लिए मोहाली का मैदान किसी किले से कम नहीं है, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने उसी मैदान पर रोहित शर्मा की सेना को धूल चटा दी. टीम इंडिया की इस करारी हार के बाद अब दो खतरनाक खिलाड़ियों को तुरंत भारतीय टीम में एंट्री देने की मांग चल रही है.

IND vs AUS: टीम इंडिया में इन 2 खतरनाक खिलाड़ियों की तुरंत हो एंट्री, ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद इस दिग्गज ने उठाई बड़ी मांग
Stop
Zee News Desk|Updated: Sep 21, 2022, 07:50 PM IST

India vs Australia: किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मजबूत टीम इंडिया अपने ही घर में ऑस्ट्रेलिया से पहला टी20 मैच हार जाएगी, वो भी पहले बल्लेबाजी करते हुए 208 रन बनाने के बावजूद. टीम इंडिया के लिए मोहाली का मैदान किसी किले से कम नहीं है, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने उसी मैदान पर रोहित शर्मा की सेना को धूल चटा दी. टीम इंडिया की इस करारी हार के बाद अब दो खतरनाक खिलाड़ियों को तुरंत भारतीय टीम में एंट्री देने की मांग चल रही है.    

टीम इंडिया में इन 2 खतरनाक खिलाड़ियों की तुरंत हो एंट्री

टीम इंडिया के पूर्व सेलेक्टर सबा करीम का कहना है कि राहुल तेवतिया और शाहरुख खान जैसे खतरनाक फिनिशर्स को तुरंत टीम इंडिया में मौका मिलना चाहिए. राहुल तेवतिया गुजरात टाइटंस को आईपीएल 2022 जिताने वाले प्रमुख खिलाड़ी थे, उन्होंने 16 मैचों में 147.62 के उच्च स्ट्राइक रेट से 217 रन बनाए थे और दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर के साथ राहुल तेवतिया ने एक शानदार फिनिशिंग जोड़ी बनाई.

ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद इस दिग्गज ने उठाई बड़ी मांग

दूसरी ओर, शाहरुख खान क्रिकेट के बेहतरीन फिनिशरों में शुमार हैं. सबा करीम ने स्पोर्ट्स 18 पर 'स्पोर्ट्स ओवर द टॉप' शो में कहा, 'मौजूदा भारतीय टी20 टीम में, हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक नामित फिनिशर हैं. शाहरुख खान और राहुल तेवतिया के पास टैलेंट है और उन्हें और अधिक निखारने की आवश्यकता है, लेकिन ऐसा करने के लिए, हमें उन्हें विकसित करना होगा, ताकि वे अंतरराष्ट्रीय स्तर तक आने में सक्षम हो सकें.'

रेड बॉल क्रिकेट में बेहतर करना होगा

सबा करीम ने कहा कि वह भारत के लिए खेल के तीनों प्रारूपों में लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को खेलते देखना चाहते हैं, लेकिन साथ ही, उन्होंने कहा कि जोधपुर के इस युवा खिलाड़ी को रेड बॉल क्रिकेट में बेहतर करना होगा, कुछ ऐसा जो उन्होंने अभी तक नहीं किया है. बिश्नोई ने दस टी20 में 17.12 के औसत और 7.08 की इकॉनमी रेट से 16 विकेट लिए हैं.

{}{}