trendingNow12334771
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

IND vs ZIM 4th T20 : यशस्वी-गिल के तूफान में उड़ा जिम्बाब्वे, चौथे T20 में 10 विकेट से रौंद भारत ने कब्जाई सीरीज

India vs Zimbabwe T20 Series : भारत ने जिम्बाब्वे को चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच में रौंदकर सीरीज अपने नाम कर ली है. टीम इंडिया ने 5 मैचों की इस सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त बना ली. यशस्वी जायसवाल ने इस मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम को एकतरफा अंदाज में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.

IND vs ZIM 4th T20 : यशस्वी-गिल के तूफान में उड़ा जिम्बाब्वे, चौथे T20 में 10 विकेट से रौंद भारत ने कब्जाई सीरीज
Stop
Shivam Upadhyay|Updated: Jul 13, 2024, 07:52 PM IST

IND vs ZIM 4th T20 Match Highlights : यशस्वी जायसवाल की तूफानी बैटिंग के चलते भारत ने जिम्बाब्वे को चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच में 10 विकेट से रौंदकर सीरीज पर कब्जा जमा लिया. 5 मैचों की इस सीरीज में भारत की 3-1 से अजेय बढ़त हो गई है. टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करते हुए भारत ने जिम्बाब्वे को 152 रन पर रोका. जिम्बाब्वे के ओपनर्स ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई, लेकिन मिडिल ऑर्डर उसे बड़े स्कोर में तब्दील करने में कामयाब नहीं रहा. भारतीय गेंदबाजों से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला. टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल (93 रन*) और शुभमन गिल (58 रन*) ने गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं और एकतरफा अंदाज में जीत दिलाई.

यशस्वी-गिल का तूफान

जिम्बाब्वे के मिले 153 रन के टारगेट का पीछा करए हुए ओपनर यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने चौके-छक्कों की झड़ी लगा दी और टीम को जीत दिलाकर ही सांस ली. दोनों ने पहले विकेट के लिए नाबाद 156 रन जोड़े. यशस्वी ने 53 गेंदों में 93 रन की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 13 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. वहीं, गिल ने 39 गेंदों में नाबाद 58 रन बनाए. उनकी पारी में 6 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. भारत ने 15.2 ओवर में ही यह मैच अपने नाम कर लिया.

जिम्बाब्वे की बैटिंग फ्लॉप

जिम्बाब्वे ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए. ओपनर्स वेस्ले मधेवेरे (25) और मरुमानी (32) ने टीम को पहले विकेट के लिए 63 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दिलाई, लेकिन इसके बाद जिम्बाब्वे की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई और विकटों का पतझड़ लगा गया. हालांकि, कप्तान सिकंदर रजा ने 46 रन की पारी खेलकर एक अच्छे स्कोर तक पहुंचाने में मदद की, लेकिन जीत के लिए यह रन काफी नहीं थे. भारत के लिए खलील अहमद को 2 विकेट मिले. तुषार देशपांडे, वॉशिंगटन सुंदर, अभिषेक शर्मा, शिवम दुबे को 1-1 सफलता मिली. 

भारत की 10 विकेट से सबसे बड़ी जीत

भारत ने इस मैच में 10 विकेट से जीत 28 गेंदें रहते हुए दर्ज की, जो उसकी बची गेंदों के हिसाब से सबसे बड़ी जीत है. इसके अलावा यशस्वी और गिल के बीच इस मैच में हुई पहले विकेट के लिए नाबाद 156 रन की पार्टनरशिप भारत के लिए टी20 में रन चेज करते हुए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है. पहले नंबर पर भी यही दोनों बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 165 रन जोड़े थे.

भारत ने दूसरी बार किया ये कमाल

यह भारत की टी-20 इंटरनेशनल मैचों में दूसरी 10 विकेट की जीत है. इससे पहले 2016 में भी भारत ने इसी मैदान पर जिम्बाब्वे को ही 10 विकेट से धूल चटाई थी. इस मैच में टारगेट 100 रन था.

बिना विकेट खोए 150 से ज्यादा रन का सफल रन चेज

पाकिस्तान vs इंग्लैंड, कराची, 2022 (लक्ष्य: 200)
न्यूज़ीलैंड vs पाकिस्तान, हैमिल्टन, 2016 (लक्ष्य: 169)
इंग्लैंड vs भारत, एडिलेड, 2022 (लक्ष्य: 169)
भारत vs जिम्बाब्वे, हरारे, 2024 (लक्ष्य: 153)
पाकिस्तान vs भारत, दुबई, 2021 (लक्ष्य: 152)

Read More
{}{}