trendingNow11406926
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

IND vs PAK: मेलबर्न में भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत, मैच की टाइमिंग से लेकर Playing 11 तक; जानें सारे जवाब

India vs Pakistan T20 World Cup 2022: भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 में 23 अक्टूबर को मेलबर्न के मैदान पर महामुकाबला खेला जाएगा. आइए जानते हैं, इस मैच से जुड़ी सभी जानकारी. 

Twitter
Stop
Zee News Desk|Updated: Oct 22, 2022, 10:47 PM IST

India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान दोनों ही पड़ोसी देश हैं. क्रिकेट दोनों ही देशों में लोकप्रिय है, इसलिए जब भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच होता है, तो दर्शक बहुत ही ज्यादा रोमांचित हो जाते हैं. ICC टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच 23 अक्टूबर को मेलबर्न के मैदान पर महामुकाबला खेला जाएगा. आइए जानते हैं, इस की संभावित प्लेइंग इलेवन और मौसम के बारे में. 

यहां देख सकते हैं मैच 

टी20 विश्व कप में भारत बनाम पाकिस्तान सुपर 12 का मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा. मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. इस मैच का सीधा प्रसारण Disney+ Hotstar पर किया जाएगा. 

ऐसा रहेगा मौसम 

मेलबर्न में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है. वेदर डॉट कॉम के मुताबिक संडे को भी बारिश की संभावनाएं है. भले ही भारतीय समयानुसार ये मैच 1.30 बजे शुरू होगा, लेकिन मेलबर्न में उस समय रात के 7 बज रहे होंगे. रात में मेलबर्न में बारिश की संभावना है, लेकिन दिन में आसमान साफ रहेगा. 

भारत का पलड़ा है भारी 

भारत और पाकिस्तान के बीच अभी तक टी20 वर्ल्ड कप में 6 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें भारतीय टीम ने 5 मैचों में एकतरफा जीत हासिल की है. वहीं, पाकिस्तानी टीम सिर्फ एक मैच जीतने में कामयाब हो पाई है. भारत इस बार पाकिस्तान के खिलाफ मैच जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. टीम इंडिया के पास कई ऐसे स्टार प्लेयर्स हैं, जो उन्हें जीत दिला सकते हैं. 

इन खिलाड़ियों को लेकर फंसा पेंच 

भारतीय टीम में चार तेज गेंदबाज मौजूद हैं. इनमें भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी शामिल हैं. अब इनमें से कप्तान रोहित शर्मा किसे मौका देते हैं ये देखने वाली बात होगी. आइए जानते हैं, कैसी हो सकती है भारत और पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग. 

दोनों ही देशों की संभावित प्लेइंग इलेवन: 

भारतीय टीम: 

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार,अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी. 

पाकिस्तानी टीम: 

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद. 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Read More
{}{}