trendingNow11925451
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

IND vs NZ: भारत की प्लेइंग-11 में होगी इस मैच-विनर की एंट्री, कोच राहुल द्रविड़ ने कर दिया साफ!

IND vs NZ: भारतीय टीम ने वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup-2023) के मैच में 22 अक्टूबर को न्यूजीलैंड का सामना करना है. टीम इंडिया इसके लिए कड़ी तैयारियों में जुटी है. हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के कारण प्लेइंग-11 में बदलाव होना भी तय है.

IND vs NZ: भारत की प्लेइंग-11 में होगी इस मैच-विनर की एंट्री, कोच राहुल द्रविड़ ने कर दिया साफ!
Stop
Tarun Vats|Updated: Oct 21, 2023, 09:57 PM IST

India vs New Zealand, Playing 11 : भारतीय क्रिकेट टीम ने वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup-2023) में रविवार यानी 22 अक्टूबर को न्यूजीलैंड का सामना करना है. टीम इंडिया के खिलाड़ी इसके लिए कड़ी तैयारियों में जुटे हैं. धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के चोटिल होने के कारण टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में बदलाव होना तय है. इस बीच कोच राहुल द्रविड़ ने प्लेइंग-11 को लेकर बयान दिया.

पांड्या की कमी खलेगी

टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने माना कि रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच में उन्हें चोटिल ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कमी खलेगी. उनकी गैरमौजूदगी में टीम का संतुलन प्रभावित होगा. बता दें कि हार्दिक पांड्या बांग्लादेश के खिलाफ पिछले मैच में फील्डिंग के दौरान टखने में चोट खा बैठे थे. वह टीम के साथ धर्मशाला नहीं आए हैं. द्रविड़ ने कहा, 'जाहिर है हार्दिक हमारे 4 तेज गेंदबाजों में से एक थे. उनके नहीं होने पर हमें ये देखना होगा कि हम किस संयोजन के साथ जा सकते हैं. हम निश्चित रूप से 3 पेसर या 3 स्पिनरों के साथ जा सकते हैं. हम ऐसे में अश्विन को खिला सकते हैं और जडेजा को ऊपर (बल्लेबाजी क्रम में) ले जा सकते हैं.’

प्लेइंग-11 पर बोले द्रविड़

द्रविड़ ने आगे कहा कि टीम का थिंक टैंक अलग-अलग कॉम्बिनेशन पर विचार कर रहा है. उन्होंने कहा, ‘हम इस बात को लेकर बिल्कुल स्पष्ट हैं कि हमारी प्लेइंग-11 क्या होगी. हां, मुझे लगता है कि हम अलग-अलग संयोजन के साथ आ सकते हैं. जाहिर तौर पर 3 पेसर्स के साथ, शमी जैसे किसी खिलाड़ी का बाहर बैठना और उसे इस मैच में मौका देना एक बढ़िया ऑप्शन है. अश्विन बाहर बैठे हैं जो स्तरीय खिलाड़ी हैं. इसलिए हार्दिक के वापस आने तक हम इस पर विचार करते हुए 2-3 कॉम्बिनेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं.’

सूर्यकुमार को मिलेगा मौका?

न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के स्पिनरों और लेग स्पिनर के खिलाफ ईशान किशन को टॉप ऑर्डर में मौका देने के संदर्भ में द्रविड़ ने कहा, ‘ईशान का होना अच्छा है. वह बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और अच्छा खेल रहे हैं लेकिन जैसा हमने देखा, सूर्या (सूर्यकुमार यादव) भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार फॉर्म में आ गए थे. उन्होंने कुछ शानदार पारियां खेलीं. हम जानते हैं स्पिन के खिलाफ वह (सूर्यकुमार) शानदार खिलाड़ी हैं, लेफ्ट आर्म स्पिन या ऑफ स्पिन या किसी भी प्रकार की स्पिन के खिलाफ.’

इन 2 प्लेयर्स में से किसी एक को मौका

द्रविड़ ने आगे कहा, ‘यदि आप किसी ऐसे व्यक्ति की तलाश कर रहे हैं जो लोअर मिडिल ऑर्डर में हमारे लिए थोड़ा सा प्रेरक (Enforcer) हो तो सूर्या निश्चित रूप से वही हैं जो ऐसा कर सकते हैं. यदि आप किसी टॉप ऑर्डर में किसी की तलाश कर रहे हैं तो शायद हम ईशान के साथ जा सकते हैं. ये सिर्फ इस पर निर्भर करता है कि हम क्या देख रहे हैं.’

स्पिनर्स की तारीफ

स्पिनरों के अब तक के शानदार प्रदर्शन से द्रविड़ काफी खुश हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं वास्तव में अपने स्पिनरों की भूमिका की सराहना करना चाहूंगा. मुझे लगता है कि उन्होंने शानदार काम किया है. जिस तरह से उन तीनों (रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव) ने पहले मैच में गेंदबाजी की और फिर हम अगले तीन मैचों में कुलदीप और जडेजा के साथ खेले, हमें मैच में वापसी दिलाई, खेल पर नियंत्रण बनाया, विकेट लिए, रन गति कम की, मेरे विचार से ये उनके कौशल और क्षमता के कारण हो पाया. (PTI से इनपुट)

Read More
{}{}