trendingNow11411675
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

IND vs NED: टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, भारत-नीदरलैंड्स का मैच भी चढ़ सकता है बारिश की भेंट

India vs Netherlands: टीम इंडिया और नीदरलैंड्स के बीच खेले जाने वाले मैच पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. ये मैच बारिश की भेंट चढ़ सकता है. 

Photo (Twitter)
Stop
Zee News Desk|Updated: Oct 26, 2022, 04:44 PM IST

IND vs NED T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में टीम इंडिया अपना दूसरा मैच 27 अक्टूबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलेगी. दोनों टीमों के बीच ये मैच सिडनी में खेला जाएगा. इस मैच से पहले टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाला ये मैच बारिश की भेंट चढ़ सकता है. इस टूर्नामेंट में बारिश सभी टीमों के लिए एक बड़ी टेंशन बनी हुई है. 

भारत-नीदरलैंड मैच पर बारिश का खतरा 

टीम इंडिया इस मैच के लिए सिडनी पहुंच चुकी है, वहीं टीम इंडिया इस मैच को जीतने की सबसे बड़ी दावेदार भी है. किन, भारत के इस दूसरे मैच पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. सिडनी (Sydney Weather Forecast) की वेदर रिपोर्ट फिलहाल अच्छी नहीं है. सिडनी में 27 अक्टूबर को बारिश की संभावना 80% है, ऐसे में ये टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर नहीं है. टीम इंडिया इस मैच को जीतकर हर हाल में सेमीफाइनल के करीब पहुंचना चाहेगी. 

बड़ी टीमों को उठाना पड़ रहा है नुकसान 

न दिनों ऑस्ट्रेलिया में मौसम बदल रहा है और अक्सर अक्टूबर-नवंबर में वहां जमकर बारिश हो रही है. इसका असर टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में भी देखने को मिल रहा है. इस टूर्नामेंट में साउथ अफ्रीका बनाम जिम्बाब्वे, इंग्लैंड बनाम आयरलैंड और न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान जैसे मैच अभी तक बारिश की भेंट चढ़ चुके हैं. जिसके चलते इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका  जैसी टीमों को हार का सामना करना पड़ा, वहीं न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के मैच में दोनों टीमों को 1-1 अंक दिया गया. 

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह.

नीदरलैंड्स की संभावित प्लेइंग 11

विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओडॉड, कॉलिन एकरमैन, टॉम कूपर, बास डी लीड, स्कॉट एडवर्ड्स, रूलोफ वैन डेर मेर्वे, लोगान वैन बीकी, टिम प्रिंगल, पॉल वैन मीकेरेन, फ्रेड क्लासेन.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Read More
{}{}