trendingNow12280673
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

IND vs IRE, T20 World Cup: 100 रुपये और भारत में अमेरिका वाला रोमांच, सैकड़ों फैंस एक-साथ देख सकते हैं मैच, इन शहरों में सुविधा

IND vs IRE: भारत बनाम आयरलैंड के बीच मुकाबले की शुरुआत कुछ ही घंटों में हो जाएंगी. अमेरिका में मौजूद कई फैंस नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में जाकर लुत्फ उठाते नजर आएंगे. लेकिन भारतीय फैंस के लिए यह बजट से बाहर नजर आता है. लेकिन एक ऐसी सुविधा है जिससे अमेरिका वाले मैच का रोमांच सैकड़ों फैंस एक-साथ उठा सकते हैं.   

IND vs IRE (X)
Stop
Kavya Yadav|Updated: Jun 05, 2024, 04:35 PM IST

IND vs IRE, T20 World Cup 2024: भारत बनाम आयरलैंड के बीच मुकाबले की शुरुआत कुछ ही घंटों में हो जाएंगी. अमेरिका में मौजूद कई फैंस नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में जाकर लुत्फ उठाते नजर आएंगे. लेकिन भारतीय फैंस के लिए यह बजट से बाहर नजर आता है. स्टेडियम के टिकट की फीस लाखों में नजर आती है. लेकिन एक ऐसी सुविधा है जिससे अमेरिका वाले मैच का रोमांच सैकड़ों फैंस एक-साथ उठा सकते हैं. 

सिनेमाघरों में उठा सकते हैं लुत्फ

भारत बनाम आयरलैंड के बीच मुकाबले का आगाज 5 जून को शाम 8 बजे होना है. क्रिकेट प्रेमियों के लिए कई ऐसे शहर हैं जहां सिनेमाघरों में टीम इंडिया का मुकाबला देखने को मिलेगा. दिल्ली, देहरादून, चंडीगढ़, जलंधर, जोधपुर, जयपुर, लखनऊ, पटना, गुवाहटी, अहमदाबाद, ग्वालियर, सूरत, इंदौर, रायपुर, रांची, कोलकाता, मुंबई, नागपुर, भुवनेश्वर, पूणे, मरगांव, और बेंगलुरू जैसे शहरों में इसकी सुविधा दी गई है. 

कितनी रहेगी फीस? 

सैकड़ों क्रिकेट फैंस के साथ भारत-आयरलैंड का मैच देखने के लिए टिकट की बुकिंग बुक माई शो की वेबसाइट पर की जा सकती है. एक टिकट के लिए फैन को महज 100 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. वहीं, वीआईपी टिकट लेने के लिए जेब कुछ ढीली करनी होगी. इस टिकट का प्राइज 250 रुपये रखा गया है. इसके अलावा कई अलग-अलग सिनेमाघरों में प्राइज में अंतर देखने को मिल सकता है. 

दोनों टीमों के स्क्वाड

भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल , कुलदीप यादव युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह. 

आयरलैंड- पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), मार्क अडायर, रॉस अडायर, एंड्रयू बालबर्नी, कर्टिस कैम्फर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, ग्राहम ह्यूम, जोशुआ लिटिल, बैरी मैकार्थी, नील रॉक, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर, बेन व्हाइट और क्रेग यंग.

Read More
{}{}