trendingNow12133699
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

IND vs ENG: रजत पाटीदार की जगह पर लटकी तलवार, क्या पडिक्कल धर्मशाला में करेंगे डेब्यू?

Devdutt Padikkal: भारत पहले ही टेस्ट सीरीज जीत चुका है, ऐसे में टीम मैनेजमेंट पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में देवदत्त पडिक्कल की किस्मत खोल सकती है. देवदत्त पडिक्कल ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी में रनों की बारिश कर भारतीय टेस्ट स्क्वाड में जगह बनाई थी.

IND vs ENG: रजत पाटीदार की जगह पर लटकी तलवार, क्या पडिक्कल धर्मशाला में करेंगे डेब्यू?
Stop
Tarun Verma |Updated: Feb 29, 2024, 10:43 AM IST

IND vs ENG 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 7 से 11 मार्च तक धर्मशाला के HPCA स्टेडियम में खेला जाएगा. मौजूदा टेस्ट सीरीज में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 3-1 से अजेय बढ़त बना रखी है. भारत पहले ही टेस्ट सीरीज जीत चुका है, ऐसे में टीम मैनेजमेंट पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में देवदत्त पडिक्कल की किस्मत खोल सकती है. देवदत्त पडिक्कल ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी में रनों की बारिश कर भारतीय टेस्ट स्क्वाड में जगह बनाई थी.

पडिक्कल धर्मशाला में करेंगे डेब्यू? 

देवदत्त पडिक्कल को टेस्ट डेब्यू करने के लिए धर्मशाला से बेहतर वेन्यू नहीं मिलेगा. देवदत्त पडिक्कल फॉर्म में भी हैं. 23 साल के देवदत्त पडिक्कल ने 31 फर्स्ट क्लास मैचों में 44.54 की शानदार औसत से 2227 रन बनाए हैं, जिसमें 6 शतक और 12 अर्धशतक शामिल हैं. फर्स्ट क्लास मैचों में देवदत्त पडिक्कल का बेस्ट स्कोर 193 रन है. देवदत्त पडिक्कल ने 30 लिस्ट A मैचों में 81.52 की शानदार औसत से 1875 रन बनाए हैं, जिसमें 8 शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं. लिस्ट A मैचों में देवदत्त पडिक्कल का बेस्ट स्कोर 152 रन है. 

फॉर्म में हैं देवदत्त पडिक्कल 

देवदत्त पडिक्कल ने अपनी आखिरी 10 फर्स्ट क्लास पारियों में 30, 193, 42, 31, 103, 105, 65, 21, 151 और 36 रन के स्कोर बनाए हैं. देवदत्त पडिक्कल का इस दौरान बल्लेबाजी औसत 77.7 का रहा है. देवदत्त पडिक्कल ने अपनी आखिरी 10 फर्स्ट क्लास पारियों में 4 शतक जमाए हैं जिसमें 151 रन उनका हाईएस्ट स्कोर रहा है. फॉर्म को देखते हुए देवदत्त पडिक्कल को धर्मशाला में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. देवदत्त पडिक्कल को शायद धर्मशाला टेस्ट में नंबर-4 पर खेलने का मौका मिले. इसका मतलब है रजत पाटीदार को Playing 11 से बाहर बैठना होगा.

रजत पाटीदार की जगह पर लटकी तलवार

इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज की 6 पारियों में रजत पाटीदार ने एक भी बार 40 रनों का आंकड़ा भी पार नहीं किया है. रजत पाटीदार ने इस सीरीज के 3 टेस्ट मैचों की 6 पारियों में 32, 9, 5, 0, 17, 0 रन के स्कोर बनाए हैं. रजत पाटीदार ने कुल मिलाकर 3 टेस्ट मैचों की 6 पारियों में 63 रन बनाए हैं. रजत पाटीदार बड़े मौकों को भुनाने में नाकाम साबित हो रहे हैं जिससे उनकी टेस्ट टीम में जगह पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में रजत पाटीदार को प्लेइंग इलेवन से बाहर भी बैठाया जा सकता है. 

Read More
{}{}