trendingNow11496029
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

IND vs BAN: दूसरे टेस्ट मैच में खुल गई इस प्लेयर की किस्मत, 12 साल बाद मिला Playing 11 में मौका

India vs Bangladesh: बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय प्लेइंग इलेवन में एक स्टार खिलाड़ी को 12 साल बाद जगह मिली है. ये खिलाड़ी कातिलाना गेंदबाजी में माहिर है.

Twitter
Stop
Govind Singh|Updated: Dec 22, 2022, 09:25 AM IST

India vs Bangladesh 2nd Test Match: भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. वहीं, भारतीय कप्तान केएल राहुल ने दूसरे टेस्ट मैच में बड़ा बदलाव किया है. टीम इंडिया के एक स्टार खिलाड़ी को 12 साल बाद प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका मिला है. ये खिलाड़ी बेहतरीन गेंदबाजी में माहिर है. आइए जानते हैं, इस प्लेयर के बारे में. 

इस प्लेयर को मिला मौका 

बांग्लादेश के खिलाफ कप्तान केएल राहुल ने कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखाया है. उनकी जगह टीम में जयदेव उनादकट को जगह दी है. उनादकट को 12 साल बाद प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है. उन्होंने अपना एकमात्र टेस्ट मैच साल 2010 में खेला था. अब उनका लंबा इंतजार खत्म हो चुका है. 

12 साल बाद मिली प्लेइंग इलेवन में जगह 

आखिरी बार जब जयदेव उनादकट को भारतीय प्लेइंग इलेवन में जगह मिली थी. तब राहुल द्रविड़ भी प्लेइंग 11 में शामिल थे. आज द्रविड़ टीम इंडिया के मुख्य कोच बन चुके हैं. भारत के लिए टेस्ट मैचों में सबसे लंबा अंतराल लाला अमरनाथ का रहा है. उन्होंने 12 साल 129 दिन बाद टेस्ट मैच खेला था. वहीं, उनादकट ने 12 साल 2 दिन बाद प्लेइंग इलेवन में जगह बनाई है.

सौराष्ट्र को बनाया था चैंपियन 

31 साल के जयदेव उनादकट ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने अपने दम पर सौराष्ट्र को चैंपियन बनाया था और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए थे. उन्होंने 10 मैचों में 19 विकेट अपने नाम किए थे. 

कातिलाना गेंदबाजी में माहिर 

जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) ने अपने 96 मैचों के करियर में 353 विकेट लिए हैं, जिसमें रणजी ट्रॉफी का रिकॉर्ड तोड़ 2019-20 सीजन भी शामिल है, जिसमें उन्होंने 67 विकेट अपने नाम किए थे. उन्होंने भारत के लिए 7 वनडे मैचों में 8 विकेट और 10 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 14 विकेट झटके हैं.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Read More
{}{}