trendingNow11985059
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

IND vs AUS: 'वर्ल्ड कप के बाद इस टी20 सीरीज की कोई अहमियत नहीं', दिग्गज के बयान से मची सनसनी

IND vs AUS T20I: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज माइकल हसी का मानना है कि वर्ल्ड कप के तुरंत बाद खेली जा रही भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज की अहमियत नहीं बची है. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का महत्व कम हो गया. 

IND vs AUS: 'वर्ल्ड कप के बाद इस टी20 सीरीज की कोई अहमियत नहीं', दिग्गज के बयान से मची सनसनी
Stop
Tarun Verma |Updated: Nov 30, 2023, 07:51 AM IST

Michael Hussey Statement: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज माइकल हसी का मानना है कि वर्ल्ड कप के तुरंत बाद खेली जा रही भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज की अहमियत नहीं बची है. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का महत्व कम हो गया. ऑस्ट्रेलिया की 19 नवंबर को अहमदाबाद में वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत पर जीत के चार दिन बाद इस सीरीज का आयोजन किया गया. इन दोनों टीम ने 23 नवंबर को विशाखापट्टनम में पहला टी20 मैच खेला था.

'वर्ल्ड कप के बाद इस टी20 सीरीज की कोई अहमियत नहीं'

माइकल हसी ने कहा, ‘मेरा मानना है कि इस टी20 सीरीज का महत्व कम कर दिया गया. इससे वर्ल्ड कप का महत्व कम नहीं हुआ लेकिन निश्चित तौर पर इस सीरीज का महत्व वर्ल्ड कप के कारण कम हो गया.’ ऑस्ट्रेलिया के छह खिलाड़ी गुवाहाटी में तीसरे टी20 मैच के बाद स्वदेश लौट रहे हैं और हसी का मानना है कि भारत के खिलाफ उतरने वाली यह उनकी सर्वश्रेष्ठ टीम नहीं है.

काफी ज्यादा क्रिकेट खेली जा रही 

माइकल हसी ने कहा, ‘कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो वर्ल्ड कप की टीम में शामिल थे और उन्हें टी20 टीम में भी होना चाहिए था. वे या तो टेस्ट सीरीज की तैयारी करने या फिर आराम करने के लिए स्वदेश लौट गए हैं. यह निश्चित तौर पर ऑस्ट्रेलिया की सर्वश्रेष्ठ टीम नहीं है जो भारत की सर्वश्रेष्ठ टी20 टीम का सामना कर रही है.’ हसी ने वर्तमान समय में अत्यधिक क्रिकेट खेले जाने पर भी नाखुशी जताई.

शारीरिक और मानसिक तौर पर थकान 

माइकल हसी ने कहा, ‘यह आश्चर्यजनक है कि इतनी अधिक क्रिकेट खेली जा रही है, जितने भी टूर्नामेंट खेले जा रहे हैं उन सभी में खेलना शारीरिक और मानसिक रूप से असंभव है.’ माइकल हसी ने कहा कि वर्ल्ड कप की शानदार सफलता को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम में अधिक वनडे को जगह मिलनी चाहिए. माइकल हसी ने कहा, ‘हो सकता है कि मेरा समर्थन बहुत कम लोग करें लेकिन मेरा मानना है कि वनडे क्रिकेट शानदार प्रारूप है. वर्ल्ड कप इसका शानदार उदाहरण है, जिसमें अविश्वसनीय क्रिकेट खेली गई.’

Read More
{}{}