trendingNow12200870
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

IPL 2024: ग्लेन मैक्सवेल फिर बने RCB के लिए विलेन, 6 मैचों में 32 रन, 3 बार जीरो पर OUT

Glenn Maxwell: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को इस आईपीएल सीजन में अभी तक एकमात्र जीत पंजाब किंग्स के खिलाफ मिली है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम 10 टीमों की प्वाइंट्स टेबल में नौंवें स्थान पर आ गई है और उस पर प्लेऑफ से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. 

IPL 2024: ग्लेन मैक्सवेल फिर बने RCB के लिए विलेन, 6 मैचों में 32 रन, 3 बार जीरो पर OUT
Stop
Tarun Verma |Updated: Apr 12, 2024, 01:37 PM IST

IPL 2024, MI vs RCB: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम को ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) के खराब फॉर्म में कारण IPL 2024 में भारी कीमत चुकानी पड़ रही है. IPL 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम अभी तक 6 में से 5 मैच हार चुकी है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को इस आईपीएल सीजन में अभी तक एकमात्र जीत पंजाब किंग्स के खिलाफ मिली है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम 10 टीमों की प्वाइंट्स टेबल में नौंवें स्थान पर आ गई है और उस पर प्लेऑफ से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. 

ग्लेन मैक्सवेल फिर बने RCB के लिए विलेन

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का एक बेहद खतरनाक बल्लेबाज IPL 2024 में लगातार फ्लॉप हो रहा है. ग्लेन मैक्सवेल IPL 2024 में बुरी तरह नाकाम साबित हुए हैं. ग्लेन मैक्सवेल की बात करें तो वह IPL 2024 में बेहद खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. ग्लेन मैक्सवेल ने अभी तक IPL 2024 में 6 मैच खेले हैं और केवल 32 रन ही बनाए हैं. ग्लेन मैक्सवेल ने इन 6 IPL मैचों में 0, 3, 28, 0, 1 और 0 रन के स्कोर बनाए हैं. 

लगातार मौकों को बर्बाद कर रहे मैक्सवेल 

मुंबई इंडियंस के खिलाफ गुरुवार को खेले गए IPL मैच में ग्लेन मैक्सवेल से एक शानदार आक्रामक पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह सिर्फ शून्य के स्कोर पर आउट हो गए. मिडिल ऑर्डर में ग्लेन मैक्सवेल की नाकामी के कारण रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बाकी बल्लेबाजों पर दबाव पड़ रहा है. मैक्सवेल ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 106 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 155.51 की स्ट्राइक रेट और 30.09 की औसत के साथ 2468 रन बनाए हैं. 

IPL में नहीं चल रहा मैक्सवेल का जादू 

ग्लेन मैक्सवेल ने ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में 5 शतक लगाए हैं. ग्लेन मैक्सवेल के अगर हम अंतरराष्ट्रीय टी20 करियर से आईपीएल करियर की तुलना करेंगे, तो देखेंगे कि वो अंतरराष्ट्रीय टी20 में 30.09 की औसत के साथ बल्लेबाजी करते हैं. वहीं, आईपीएल में उनका औसत घटकर 25.24 पर आ जाता है. बता दें कि जसप्रीत बुमराह के पांच विकेट के बाद सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन की आतिशी पारियों के दम पर मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को सात विकेट से हरा दिया. मुंबई इंडियंस ने आरसीबी से मिला 197 रन का लक्ष्य 15.3 ओवर में हासिल कर लिया.

Read More
{}{}