trendingNow12387754
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

गौतम गंभीर ने खोला था ऐसा 'पंजा', भारतीय क्रिकेट इतिहास में फिर कभी देखने को नहीं मिला ये करिश्मा

भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने अपने करियर में कई रिकॉर्ड नाम किए हैं. उनके नाम एक ऐसा भी रिकॉर्ड दर्ज है जो आज तक भारतीय क्रिकेट में कोई भी बल्लेबाज दोहरा नहीं सका है.

गौतम गंभीर ने खोला था ऐसा 'पंजा', भारतीय क्रिकेट इतिहास में फिर कभी देखने को नहीं मिला ये करिश्मा
Stop
Shivam Upadhyay|Updated: Aug 16, 2024, 11:47 PM IST

Gautam Gambhir : भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने अपने करियर में कई रिकॉर्ड नाम किए हैं. उनके नाम एक ऐसा भी रिकॉर्ड दर्ज है जो आज तक भारतीय क्रिकेट में कोई भी बल्लेबाज दोहरा नहीं सका है. 10000 रन से ज्यादा इंटरनेशनल रन और भारत को दो वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले गौतम गंभीर ने यह रिकॉर्ड 2009-2010 के दौरान बनाया था. इसके बाद से अब तक कोई भी बल्लेबाज इस रिकॉर्ड की बराबरी तक नहीं कर सका है. आइए जानते हैं.

गंभीर के नाम यह महारिकॉर्ड

दरअसल, गौतम गंभीर भारत के अकेले ऐसे बल्लेबाज हैं, जिसने लगातार सबसे ज्यादा 5 टेस्ट मैचों में शतक जमाए हैं. यह कमल गंभीर ने 2009-2010 के दौरान किया था. 2009 में नेपियर टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने इसकी शुरुआत की, जब उनके बल्ले से दूसरी पारी में 137 रन निकले. इसके बाद गंभीर ने खेले अपने अगले चार टेस्ट मैचों में भी शतक जमाए. उन्होंने अगले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 114 रन बनाए. इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ खेले लगातार दो टेस्ट मैचों में उनके बल्ले से 167 और 114 रन की पारी देखने को मिली. 2010 में बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने अपना लगातार 5वां टेस्ट मैच खेला. इस मैच की दूसरी पारी में 116 रन बनाए.

गावस्कर दूसरे नंबर पर 

दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर दूसरे ऐसे भारतीय हैं, जिन्होंने लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट मैचों में शतक ठोका है. उन्होंने ऐसा लगातार चार मैचों में किया था. गावस्कर ने 1977 में ऐसा किया था. उनके बल्ले से लगातार मैचों चार शतक कुछ इस प्रकार थे - 108, 113, 127, 118. इसमें तीन शतक उन्होंने दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए बनाए थे, जबकि एक शतक पहली पारी में बैटिंग करते हुए बनाया था.

ब्रैडमैन दुनिया में नंबर-1

ऑस्ट्रलिया के दिग्गज बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन लगातार टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं. उन्होंने लगातार 6 टेस्ट में यह कारनामा किया था. 1937 से 1938 के बीच उन्होंने यह 6 मैच खेले. उनके 6 शतक का स्कोर 270, 212, 169, 144*, 102*, 103 था. उन्होंने यह सभी शतक इंग्लैंड के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए जड़े. ब्रैडमैन टेस्ट में सबसे बेहतरीन औसत से बल्लेबाजी करने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 99.94 की औसत से इस फॉर्मेट में 52 मैच खेलते हुए 6996 रन बनाए, जिसमें 29 शतक और 13 अर्धशतक शामिल रहे.

Read More
{}{}