trendingNow12037817
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

IND vs SA, Capetown Test: केपटाउन में गेंदबाजों की असली अग्निपरीक्षा, साउथ अफ्रीकी दिग्गज ने पिच को लेकर किया खुलासा

IND vs SA: टीम इंडिया को 3 जनवरी से साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच खेलना है. इससे पहले पूर्व साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर ने दोनों टीमों को सतर्क किया है. इस दिग्गज का मानना है कि सेंचुरियन के मुकाबले केपटाउन की पिच पर ज्यादा मुश्किल होगी.

IND vs SA, Capetown Test: केपटाउन में गेंदबाजों की असली अग्निपरीक्षा, साउथ अफ्रीकी दिग्गज ने पिच को लेकर किया खुलासा
Stop
Shivam Upadhyay|Updated: Dec 31, 2023, 07:05 PM IST

Allan Donald: महान क्रिकेटर एलेन डोनाल्ड का मानना है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ शुरूआती टेस्ट के दौरान गेंदबाजी के लिए अच्छी पिच पर भारतीय तेज गेंदबाज नियंत्रण में नहीं थे. न्यूलैंड्स में बल्लेबाजों के मुफीद पिच पर उन्हें इसकी काफी ज्यादा जरूरत होगी, जिस पर स्पिनरों की भूमिका न के बराबर होने वाली है. बता दें कि भारत को सेंचुरियन की उछाल और काफी 'लेटरल मूवमेंट' वाली पिच पर पहले टेस्ट में पारी और 32 रन से हार का सामना करना पड़ा. 

साउथ अफ्रीकी टीम की तारीफ की 

अपनी पीढ़ी के खतरनाक तेज गेंदबाजों में शुमार डोनाल्ड ने PTI से कहा, 'मैं जानता हूं कि साउथ अफ्रीका ने शायद परिस्थितियों को बेहतर तरीके से पढ़ा. इसमें कोई शक नहीं है. उन्होंने गेंद पांच या 5.5 मीटर तक पिच की और पिच को अपना काम करने दिया.' उन्होंने आगे कहा, 'उन्होंने एक चीज भारत से बेहतर की. वे इस चीज में काफी संयमित रहे और उन्होंने दूसरी पारी में शॉर्ट गेंद का थोड़ा अधिक इस्तेमाल किया.' 

अफ्रीकी बल्लेबाजों ने फायदा उठाया

डोनाल्ड का कहना है, 'भारत के लिए एक खिलाड़ी (प्रसिद्ध कृष्णा) ने पदार्पण किया था. मुझे लगा कि (जसप्रीत) बुमराह, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने काफी ज्यादा चीजें होने दीं. वे काफी जल्दी शॉर्ट गेंद डालने लगे और फिर अपनी लेंथ गंवा बैठे, जिससे साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने फायदा उठाया.' उन्होंने आगे कहा, 'केपटाउन में काफी मुश्किल होगी, दोनों टीमें काफी ऊर्जा से भरी होंगी. केपटाउन में दोनों टीमों के आक्रमण की परीक्षा होगी.' 

केपटाउन की पिच क्यों मुश्किल? 

केपटाउन की पिच सेंचुरियन से ज्यादा मुश्किल कैसे होगी? इस पर उन्होंने कहा, 'आपको केपटाउन में ज्यादा रचनात्मक होना होगा, क्योंकि विकेट काफी ज्यादा सपाट है और यहां पार्टनरशिप बनेगी, जिससे यह काफी मुश्किल टेस्ट होगा.' डोनाल्ड ने कहा कि अगर भारत को बराबरी हासिल करने का मौका तलाशना है तो उन्हें नई गेंद का समझदारी से इस्तेमाल करना होगा. उन्होंने कहा, 'सबसे ज्यादा जोर नई गेंद पर होगा, क्योंकि पारंपरिक रूप से अगर न्यूलैंड्स में दक्षिण पश्चिम की हवा बहेगी तो इससे पिच सूख जाएगी. मुझे नहीं लगता कि पिच टर्न होगी.' 

स्पिनर्स को मिलेगी मदद? 

डोनाल्ड ने स्पिनर्स को मदद मिलने पर कहा, 'हो सकता है बाद में स्पिनरों के लिए पिच थोड़ी मददगार हो जाए, लेकिन ऐसा नहीं होने वाला. भारत स्पिनरों को नहीं उतारेगा, लेकिन पहली पारी की गेंदबाजी से आपको फायदा मिल सकता है. अगर आप नई गेंद को थोड़ा ज्यादा पिच करें और पहले 25 से 30 ओवर तक स्विंग करने की कोशिश करें तो ऐसा हो सकता है.'

(एजेंसी इनपुट के साथ) 

Read More
{}{}